हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - हिमाचल कैबिनेट की बैठक

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जयराम कैबिनेट ने नई खेल नीति (new sports policy of Himachal) को मंजूरी दे दी है. हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी शिमला में भी अब पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित (police personnel found corona positive) हो रहे हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2022, 9:02 AM IST

Big Decision of Jairam Cabinet: हिमाचल की नई खेल नीति और ऊर्जा नीति को जयराम कैबिनेट की मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. जयराम कैबिनेट ने नई खेल नीति (new sports policy of Himachal) को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बैठक में लाहौल-स्पीति जिले में गत वर्ष 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश के कारण कृषि एवं बागवानी को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई.

हिमाचल में लगेंगी स्वदेशी एंटी हेल गन, कम होगा ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान

ओलावृष्टि होने से हर साल हिमाचल प्रदेश में करीब 400 से 500 करोड़ का नुकसान होता है. ओलावृष्टि के कारण सेब के साथ-साथ अन्य फसलें भी खराब (Damage due to hailstorm in Himachal) होती हैं. जिसका खामियाजा किसानों और बागवानों को भुगतना पड़ता है, लेकिन आईआईटी बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने पानी की बूंदों को ओले में बदलने की प्रक्रिया को रोकने की तकनीक वाली 'हेल गन' ईजाद कर ली है. जिसकी मदद से फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा.

शिमला में कोरोना का कहर! पुलिस के 71 जवान और अधिकारी संक्रमित

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी शिमला में भी अब पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित (police personnel found corona positive) हो रहे हैं. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने कहा कि 71 जवान संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा दो अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं.

हमीरपुर में गोबर के दीये और धूप से महक रही महिलाओं के जिंदगी, गोमूत्र से तैयार हो रहा गोनाइल

मिट्टी के दीये तो आपने जरूर जलाए होंगे, लेकिन आज हम आपको गोबर से बने धूप और दीये के बारे में बताएंगे. जी हां, हमीरपुर जिला में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं (Women Self help group of Hamirpur) यह कार्य कर रही हैं. यह ऑर्गेनिक धूप और दीये खूब पसंद भी किए जा रहे हैं. जिला में 3 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई हैं. लगभग 35 महिलाएं इस कार्य को कर रही हैं.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव (govind thakur found corona positive) हो गए हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जानकारी सुरेश कश्यप ने (Suresh Kashyap Test Corona Positive) ट्वीट के जरिए दी है.

Corona cases in Solan: सोलन में 364 लोग कोरोना संक्रमित, विदेश से लौटे हैं इतने व्यक्ति

सोलन जिला में शुक्रवार को विदेश से लौटे 5 लोगों समेत 364 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं. अकेले बीबीएन क्षेत्र से ही 200 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 14 डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों (Corona cases in Solan) को होम आइसोलेट कर कॉलेज के विश्राम गृह को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने की है. उन्होंने बताया कि संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

बर्फबारी के बीच किन्नौर में मनाया गया साजो पर्व, देवी-देवताओं ने किया स्वर्ग की ओर प्रस्थान!

साजो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मनाया जाने वाला एक प्राचीन त्योहार है. किन्नौर में डेढ़ से दो फीट बर्फबारी के बीच साजो पर्व आस्था के साथ मनाया गया. मान्यता के (Sazo festival celebrated in Kinnaur) अनुसार साजो पर्व के बाद किन्नौर में नववर्ष शुरू होता है. माघ के पहले (history of sazo festival) दिन किन्नौर के देवी-देवता स्वर्ग की ओर प्रस्थान करते हैं और करीब 15 दिन बाद पृथ्वी लोक का आगमन होता है.

Solan Police Caught Chitta: गश्त के दौरान पुलिस ने चिट्टे के साथ 4 चुवकों को किया गिरफ्तार

कालका-शिमला एनएच पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला के चार युवकों से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Solan Police Caught Chitta) है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कालका-शिमला एनएच पर गश्त पर थी, इस बीच एक गाड़ी परवाणू से सोलन की तरफ आई, जिसे की तलाशी के लिए रोका गया.

मंडी में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये रही वजह

मंडी जिले के जोगिंदनगर के मेला मैदान में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग की किसी को भी जानकारी नहीं थी. हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर के आस पास के इकट्ठा हो गए. भारी भीड़ को देखते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को संभाला. हालांकि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की वजह तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.

Missing case in Mandi: चवाड़ी गांव की रक्षा देवी 11 साल के बेटे सहित लापता, जा रही थी मायके

जिला मंडी के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज (Missing case in Mandi) कर दिया है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला और बच्चे को ढूंढने का (Raksha and her son missing) प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details