हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - हिमाचल में किसानों को सौगात

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal governor wishes happy new year)और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नववर्ष-2022 की शुभकामनाएं (Himachal CM wishes happy new year)दी. पर्यटकों से खचाखच भरे रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2022, 9:00 AM IST

New Year 2022: राज्यपाल आर्लेकर और CM जयराम ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal governor wishes happy new year)और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नववर्ष-2022 की शुभकामनाएं (Himachal CM wishes happy new year)दी. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा. उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक बुराइयां समाप्त करने और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आकर सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया.

पर्यटकों से खचाखच भरे रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में खाली कराया रिज मैदान

नए साल का जश्‍न मनाने (New Year celebration in Shimla) के लिए राजधानी शिमला के रिज पर पहुंची हजारों सैलानियों की भीड़ (tourist gathered in shimla) को शाम साढ़े सात बजे के करीब पुलिस ने अचानक हटाना शुरू कर दिया (Police vacated Ridge ground) और रिज और शेरे पंजाब तक माल रोड को अचानक खाली करवा दिया. जिसके बाद सैलानियों व स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा रिज मैदान को बम से उड़ाने की योजना है. इसके बाद शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी.

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग

प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है. भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) के रूप में शुभ कर्ण सिंह की तैनाती की गई है. वहीं, सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं.

Nepotism in Himachal BJP: वंशवाद की फसल बोने को आतुर भाजपा नेता, लेकिन आलाकमान पूरा नहीं होने दे रहा अरमान

हिमाचल भाजपा में कई राजनीतिक परिवार, जिनमें प्रेम कुमार धूमल, जेपी नड्डा, महेश्वर सिंह आदि हैं, अपनी अगली पीढ़ी को चुनावी समर में उतारने का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल में वंशवाद की राजनीति (Dynasticism in himachal bjp) का लोकसभा में तो कुछ खास असर नहीं दिखता, लेकिन विधानसभा चुनावों (assembly election in himachal) में हमेशा ही भाजपा के लिए परेशानी का कारण रहा है. उपचुनाव में भाजपा ने वंशवाद को दरकिनार करते हुए यह संदेश दिया कि वर्तमान या पूर्व राजनेता के परिवार जनों को चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाएगा. ऐसे में पार्टी के इस रुख से नेताओं को जरूर निराशा हुई.

New Year Celebration in Shimla: मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, एसडीएम ने रिज पर काटे चालान

नए साल का जश्न मनाने इस बार काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं और रिज मैदान पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, इस दौरान पर्यटक कोविड नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला शहरी एसडीएम मंजीत शर्मा ने (SDM challaned tourist in Shimla) शुक्रवार शाम रिज मैदान व आस पास के इलाके का अचानक निरीक्षण किया और मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे. बता दें कि ओमीक्रोन के मामलों को देखते हुए अभी प्रदेश में सरकार द्वारा कोई सख्ती नहीं की गई है, लेकिन रिज और माल रोड़ पर देर रात तक होने वाले नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन अपने स्तर पर सख्ती बरत रहा है.

हिमाचल में किसानों को सौगात! सिंचाई के लिए सौर पंप लगाने पर मिलेगी 80 से 85 प्रतिशत सब्सिडी

हिमाचल में सौर पम्पों (solar pumps in himachal) से सिंचाई के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर मशीनरी लगाने के लिए छोटे किसान 85 फीसदी और मध्यम व बड़े वर्ग के किसान 80 फीसदी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. कृषि विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और पंजीकरण शुल्क और पम्प की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के किसान झांसे में न आएं.

Year Ender 2021: हिमाचल के इतिहास में साल 2021 को इन वजहों से रखा जाएगा याद

शिमला: साल जाते-जाते अधिकांश लोगों की ये जानने की इच्छा रहती है कि आखिर इस साल कौन-कौन सी ऐसी घटनाएं और उपलब्धियां (Year Ender 2021) रहीं जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाता रहेगा. इस उलझन को आज हम दूर कर रहे हैं. एक ओर साल 2021 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी (Corona Cases in Himachal) की चपेट में था, इस दौरान हिमाचल में राजनीतिक जगत से लेकर पर्यटन और अपरराध के क्षेत्रों में काफी उठा-पटक देखने को मिली.

कोरोना योद्धाओं ने आखिर क्यों प्रशस्ति पत्र पर चढ़ाए हार, ज्वालामुखी अस्पताल सफाई कर्मियों से जुड़ा है मामला

कोरोना काल में अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने में सफाई कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन पर खड़े रहकर काम किया है. जिसके लिए इन सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा गया था, लेकिन ज्वालामुखी अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारियों को अब विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यहां तक उन्हें पिछले 5 महीनों से तनख्वाह भी नहीं दी गई है.

New Year Fair at Naina Devi: श्री नैना देवी में नववर्ष मेले के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु, जाने क्या है इसकी मान्यता

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नववर्ष मेले के चलते 31 दिसंबर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत माता जी की पिंडी के दर्शन करके करते हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष की शुरुआत (New Year Fair at Naina Devi) माता जी के दर्शनों के करके पूरा वर्ष उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं, शुक्रवार को दर्शनों के लिए मंदिर खुला रहेगा और रात में 2 घंटे के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो.

Junior Office Assistant in Himachal Case: हिमाचल हाईकोर्ट ने दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों की भर्तियों को लेकर दायर याचिकाओं का निपटारा करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को आदेश दिए हैं कि वह पोस्ट कोड 556 के विज्ञापन के तहत घोषित सभी पदों को (Junior Office Assistant case in Himachal) पोस्ट कोड 447 के तहत की गई भर्तियों के अनुसार करे व मेरिट लिस्ट पुनः तैयार करे. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन (HP High court on JOA recruitment) वैद्य की खंडपीठ ने पोस्ट कोड 817 में शामिल किए गए पोस्ट कोड 556 के बचे हुए पदों हटाने के आदेश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details