हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल

परवाणू बिल्डिंग हादसे (Parwanoo building incident) के तीसरे दिन कामगार नरेश का शव मिला. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) का आज आखिरी दिन है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top news

By

Published : Nov 26, 2021, 8:59 AM IST

Parwanoo building incident: मलबे में दबने से कामगार की मौत, 56 घंटे बाद मिला शव

परवाणू बिल्डिंग हादसे (Parwanoo building incident) के तीसरे दिन कामगार नरेश का शव मिला. उपमंडलाधिकारी डॉ. संजीव धीमान(Sub Divisional Officer Dr. Sanjeev Dhiman) ने बताया कि मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. वीरवार को तीन से चार जगहों पर खोदकर कैमरा डालकर चेक किया गया. जिसके बाद व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस हो पाई और व्यक्ति को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

BJP State Working Committee Meeting: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda ) पार्टी नेताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके बाद आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

एक साल में हिमाचल में 50 से अधिक बार भूकंप, डर से ज्यादा सतर्कता जरूरी

हिमाचल में चंबा-कांगड़ा और किन्नौर सहित शिमला जिला में अपेक्षाकृत अधिक भूकंप (Earthquake) आते हैं. यह देखने में आया है कि एक दशक में बड़ी तीव्रता का कोई भूचाल नहीं आया है. परंतु हिमाचल को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. हिमाचल प्रदेश चौथे और पांचवें सिस्मिक जोन में (Himachal in 4th and 5th seismic zone) आता है. हर समय हिमाचल में भूकंप का खतरा (Earthquake threat in Himachal) बना रहता है.

देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल (Country's highest lake Chandratal) में अब देश दुनिया से आने वाले पर्यटक ट्राउट मछलियों का आखेट कर स्वाद चख सकेंगें. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति (Fisheries Department Lahaul Spiti) ने यह कारनामा कर दिखाया है और माइनस डिग्री तापमान में भी मछलियों के उत्पादन में कामयाबी हासिल की है. यहां पर करीब 5000 ट्राउट फिश तैयार हो चुकी है और इनका वजन उम्र के हिसाब से सही पाया गया है. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति के उप निदेशक महेश कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति की सिस्सू झील में भी ट्राउट फिश तैयार हो रही है. ट्राउट मछलियां झीलों के जम जाने पर भी नीचे पानी में जिंदा रहती हैं और अपना भरपूर आहार ग्रहण करती है.

अनुराग ठाकुर के 'आदर्श गांव' की हकीकत: निर्मल का तमगा हासिल कर चुकी अणु पंचायत में गंदगी का अंबार

सांसद रहते हुए कभी अनुराग ठाकुर (वर्तमान में केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, Union Minister of Youth Services and Sports and Information Broadcasting Anurag Thakur) ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिस गांव को गोद लिया था, उस गांव के लोग इन दिनों गंदगी से परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि अणु पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार (Cleanliness Award to Anu Panchayat) से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

भाजपा भीतरघातियों पर करेगी कार्रवाई, अनुशासन समिति को सौंपी रिपोर्ट

उपचुनाव में हार(defeat in by-election) के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी(Brainstorming continues in BJP) है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की गतिविधियों का कड़ा संज्ञान लिया.भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा(BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कांग्रेस को सिंपैथी वोट का भी लाभ(Congress got Sympathy vote) हुआ.वहीं,चुनाव में हार का एक फैक्टर महंगाई(losing factor was inflation) भी रहा.

वन निगम के कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय, राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

वन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है. वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania held meeting) की अध्यक्षता में हुई फॉरेस्ट कॉरपोरेशन की बैठक (Forest Corporation meeting) में निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance to employees) देने के आदेश कर दिए गए हैं. वन विकास निगम के निदेशक मण्डल की 210वीं बैठक का आयोजन होटल होलीडे होम में हुआ.

डॉक्टर रविंद्र मोक्टा केएनएच अस्पताल, जबकि लोकेंद्र शर्मा होंगे रिपन के एमएस

सरकार ने रिपन अस्पताल शिमला (Ripon Hospital Shimla) के एमएस डॉ. रविंद्र मोक्टा को केएनएच अस्पताल में तैनाती दी है. वह शुक्रवार को केएनएच अस्पताल में ज्वाइन करेंगे. इसी तरह रिपन अस्पताल शिमला (Ripon Hospital Shimla) में उनकी जगह अब डॉ. लोकेंद्र शर्मा को एमएस बनाया गया है. डॉ. लोकेंद्र शर्मा इससे पहले भी बीते वर्ष कोरोना के दौरान रिपन अस्पताल में बतौर एमएस कार्यरत थे.

SHIMLA: कैंसर अस्पताल में आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिला मरीज ने ये लिखा

शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं (Suicide continues in Shimla)रहे. बीते दिनों समरहिल में जिला परिषद सदस्य कविता कंटू आत्महत्या(Kavita Kantu suicide) के बाद कैंसर अस्पताल में मरीज महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर (suicide in cancer hospital)ली. वहीं, पुलिस को महिला के पास से सुसाइड नोट मिला (woman left suicide note) जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी .

हिमाचल में 9 केंद्रों पर दो लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद, 4 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ

हिमाचल में 9 केंद्रों पर दो लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद हुई है. उपज विपणन समिति (produce marketing committee) ने खरीद प्रक्रिया (procurement process) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए किसानों की उपज की खरीद और उन्हें समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details