हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में ASI की पिटाई, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

राजधानी दिल्ली में सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की पिटाई कर डाली. मामला पश्चिम विहार वेस्ट इलाके का है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news
टॉप न्यूज

By

Published : Nov 23, 2021, 9:02 AM IST

दिल्ली: ASI की पिटाई

राजधानी दिल्ली में सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की पिटाई कर डाली. मामला पश्चिम विहार वेस्ट इलाके का है. लोगों ने पुलिसकर्मी को पीटता देख बीच-बचाव किया और चारों आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पहाड़ी दरकने से National Highway Five बंद, आवाजाही बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.

बंद कमरे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. यह मुलाकात आज शाम करीब साढ़े 7 बजे सर्किट हाउस मंडी में हुई. बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक दोनों में बंद कमरे में गुफ्तगू हुई है. आश्रय शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है, लेकिन यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान सदर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है.

हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के पारंपरिक अनाजों (traditional grains) की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसानों पर कृषि कानूनों (Agricultural Law) को वापस लेने के बाद किसी किस्म का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है.

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) में मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान

हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. गोल्डन महाशीर मछलियों (golden mahseer fishes) में टोर परिवार से सम्बन्ध रखती है. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो यहां मुख्य रूप से टोर पिटुरोरा और टू टोर प्रजाति पाई जाती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 हजार परिवार मत्स्य पालन (Fisheries) से जुड़े हैं.

नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में राजधानी शिमला के पिछड़ने पर विपक्षी दल मुखर हो गए हैं. नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर (Tikender Panwar) ने इसके लिए भाजपा शासित नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हिमाचल का मौसम (Weather of Himachal) सुहाना हो जाता है. ऐसे में घूमने के शौकीन लोग हिमाचल का रुख कर सकते हैं. ठंड के मौसम में हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढक जाती हैं और हरी-भरी घाटियों के मनोरम दृश्य देखने लायक होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं.

MANDI: करसोग में दुराचार का मामला दर्ज, आरोपी की धरपकड़ में जुटी पुलिस

मंडी के पुलिस थाना करसोग में (Police Station Karsog) एक महिला ने स्थानीय युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज (Case of molestation registered) करवाया है. महिला का आरोप है कि युवक सोमवार को दोपहर बाद करीब एक बजे युवक मेरे घर पर आ धमका व मेरे साथ मारपीट कर जबरन दुराचार किया. वहीं, एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर (SDPO Karsog Geetanjali Thakur) ने बताया कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

HEALTH: सर्दी में ठंड से करें बचाव, हार्ट अटैक होने का रहता है ज्यादा खतरा- डॉ. विमल भारती

देवभूमि हिमाचल (Devbhoomi Himachal) में सर्दियों में काफी ठंड होती है. अधिकतर पर्यटक यहां पर पड़ रही ठंड के आदि नहीं होते, जिस कारण वह यहां पर आकर बीमार हो जाते हैं. कई बार यहां पर ठंड से लोगों की मौत भी हो जाती है. बता करें पिछले साल की तो 2020 से फरवरी 2021 तक ठंड के कारण शिमला में ही 2 से 3 मौत की हुई थी. इसके अतिरिक्त हार्ट अटैक (death due to heart attack) के कारण भी मौत हुई थी जिसमे पर्यटक भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details