हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - top news himachal pradesh

बेरोजगारी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग ने भर्ती आवेदन से करीब 6 करोड़ रुपए की रकम जमा की है. 1334 पदों के लिए 2 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं. एक अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में साल भर में 18000 पदों पर भर्तियां होती हैं और शुल्क के रूप में 30 करोड़ रुपए की रकम जमा होती है. अर्की विधानसभी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने जीत हासिल की है. अर्की में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 AM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Nov 3, 2021, 9:02 AM IST

Petrol Diesel Price Today: डीजल को पीछे छोड़ आगे बढ़ा पेट्रोल, जानें अपने शहर के भाव

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.85 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है.

बेरोजगारों ने भरा पुलिस का खजाना, दो लाख आवेदनों से जमा हुई 6 करोड़ की रकम

बेरोजगारी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग ने भर्ती आवेदन से करीब 6 करोड़ रुपए की रकम जमा की है. 1334 पदों के लिए 2 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं. एक अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में साल भर में 18000 पदों पर भर्तियां होती हैं और शुल्क के रूप में 30 करोड़ रुपए की रकम जमा होती है. बड़ी बात यह है कि हर भर्ती किसी न किसी कारण विवाद में रहती है. प्रदेश में फिलहाल 8,27,712 युवा बेरोजगार हैं.

परिणाम आने के बाद संजय अवस्थी की प्रतिक्रिया, बोले- मेरी नहीं ये अर्की के लोगों और उनके विश्वास की जीत

अर्की विधानसभी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने जीत हासिल की है. अर्की में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. संजय अवस्थी ने जीत श्रेय जीत का श्रेय अर्की के लोगों और उनके विश्वास को दिया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली जीत के साथ ही 2022 के लिए आधारशिला रख दी गई है.

महंगाई और नोटा ने बिगाड़ा हिमाचल में भाजपा का खेल, भीतरघात ने भी बढ़ाई चिंता

हिमाचल में सत्ता के सेमी फाइनल में भाजपा बुरी तरह से हार गई. मंडी लोकसभा सीट सहित तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किये, लेकिन कांग्रेस ने महंगाई को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. सीएम ने कहा कि मंडी के चुनावी इतिहास में यह सबसे कम अंतर की जीत है.

कांग्रेस की जीत पर हमीरपुर में जश्न का माहौल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी की जाहिर

चारों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत का पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. हमीरपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई और पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि उपचुनावों की तरह ही आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस की शानदार जीत से राजीव शुक्ला गदगद, बोले- जीत का देशव्यापी असर होगा

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ता और नेता खुश हैं. वहीं, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. राजीव शुक्ला ने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

धनबल पर जनबल की जीत, मुख्यमंत्री दे पद से इस्तीफा: कुलदीप राठौर

प्रदेश उपचुनावो में चारों सीटों पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर फतह हासिल की है. कांग्रेस ने इसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास और समर्थन खो चुकी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देकर प्रदेश में तुरन्त चुनाव करवाये जाने की मांग की है.

उपचुनाव में हार के बाद सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- महंगाई बनी हार की वजह

हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, उपचुनाव में मिली हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बेशक महंगाई वैश्विक मुद्दा है और इस कांग्रेस ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. सीएम ने कहा कि मंडी के चुनावी इतिहास में यह सबसे कम अंतर की जीत है. कांग्रेस की जीत जश्न के लायक नहीं है.

हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजयी, उपचुनाव में BJP का सूपड़ा साफ

हिमाचल प्रदेश में हुए चार उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है. चोरों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि महंगाई वैश्विक मुद्दा है लेकिन यह हिमाचल में चुनाव के दौरान प्रभावी पाया गया.

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत धार के पौटा गांव के निवासी हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है. राजनीति रोहित ठाकुर को अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल से विरासत में मिली. वर्ष 2002 में दादा के निधन के बाद रोहित ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. रोहित ने पहली बार वर्ष 2003 में चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details