हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - टॉप न्यूज हिमाचल प्रदेश

बीजेपी ने कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. माता श्री नैना देवी के दरबार में देवी मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 7, 2021, 9:02 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 11:21 AM IST

भाजपा ने मंडी संसदीय सीट से कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा

बीजेपी ने कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा फतेहपुर में पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार को दरकिनार करते हुए, 2017 में भाजपा के बागी रहे बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. अर्की से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से 7 हजार से भी कम वोटों से हारने वाले रतन सिंह पाल को चुनाव मैदान में उतारा है.

शारदीय नवरात्र का पहला दिन, मां नैना देवी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़

नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. माता श्री नैना देवी के दरबार में देवी मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. पंजाब, हिमाचल, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

शारदीय नवरात्र: हिमाचल के इस मंदिर में आने से ठीक होती है आंखों की रोशनी! श्रद्धालु चढ़ाते हैं सोने के नेत्र

हिमाचल प्रदेश का विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी समुद्र तल से लगभग 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ऊंची पहाड़ियों पर बसा मां का यह मंदिर बड़ा ही अलौकिक और रमणीक है. कहते हैं कि माता सती के नेत्र यहां गिरे थे, इसी लिए इस मंदिर का नाम माता श्री नैना देवी मंदिर पड़ा. हालांकि, इस मंदिर में श्रद्धालु अपनी आंखों की रोशनी को ठीक करने के लिए आंखों की सलामती के लिए माता के दरबार में चांदी और सोने के नेत्र चढ़ाते हैं. कहते हैं कि मां नैना देवी श्रद्धालुओं की आंखों की रोशनी ठीक कर देती है.

दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च

हमीरपुर के लालहड़ी इलाके में रहने वाले प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र कुमार को पौधों की ग्राफ्टिंग का शौक है. लंबे समय से बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग करने वाले प्रविन्द्र कुमार एक बार फिर अपने इस अनोखी पैदावार को लेकर चर्चा में हैं. बैंगन के साथ ही अश्वगंधा के पौधे पर ही उन्होंने हरी मिर्च और टमाटर भी उगाये हैं. इतना ही नहीं उन्होंने डेढ़ साल की मेहनत के बाद एवोकाडो के पौधा तैयार करने में सफलता पायी थी.

8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने वीरभद्र सिंह के नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही. उन्होंने उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी का आभार जताया. प्रतिभा सिंह ने कहा ये पहला ऐसा मौका है जब वीरभद्र सिंह के बिना चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वीरभद्र सिंह के नाम के साथ चुनाव में उतर रहे हैं.

शिमला: सितंबर 2020 की अपेक्षा 2021 में सड़क दुर्घटनाओं के मामले कम

शिमला पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 की अपेक्षा 2021 में सड़क दुर्घटनाओं के मामले कम हैं. शिमला पुलिस का कहना है कि अगर लोग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होंगे तो इसी तरह सड़क हादसों में कमी आएगी. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी और सर्तकता के साथ ही ड्राइविंग करनी चाहिए.

युवा कांग्रेस ने उपचुनावों के लिए तैनात किए पर्यवेक्षक, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक लगाया हैं.

BJP मोदी के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं- विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के पक्ष में विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, इन सवालों का जवाब देते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में विकास कार्य किया है.

आम आदमी के लिए शुरू UDAN योजना हिमाचल में नहीं भर सकी उड़ान, शिमला से ही PM ने की थी योजना की शुरुआत

आम लोगों को भी हवाई सफर की सुविधा मिल सके इसके लिए प्रदान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान योजना, Udey Desh Ka Aam Nagrik, UDAN) योजना की शुरुआत की थी. हैरानी की बात यह है कि प्रदेश के लोगों को तीन साल तक ही इसका लाभ मिल सका. इस योजना के तहत 22 मार्च 2020 के बाद से शिमला के लिए नियमित उड़ान नहीं हो पाई है.

शिमला: सुन्नी से नाबालिग लड़की लापता, तलाश में जुटी पुलिस

सुन्नी से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है. लड़की की उम्र 14 साल है. जानकारी के अनुसार लड़की 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. लड़की के पिता ने सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details