हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - big news himachal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज से तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर रहेंगे. हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Sep 24, 2021, 8:59 AM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज से हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर, जानें पूरा कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज से तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अटल टनल का दौरा भी करेंगे. साथ ही होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर डिनर भी करेंगे.

हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद गुरुवार सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जबकि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है. जिसके चलते अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है.

साल में 1 करोड़ कमाती है ब्रिटिश हुकूमत के दौर की ये इमारत, एक बार फिर से सैलानियों के लिए खुले IIAS के द्वार

भारतीय उच्च अध्यनन संस्थान (Indian Institute of Advanced Study, IIAS) की इमारत कोरोना संकट के बाद फिर से दीदार के लिए खुल गई है. हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं और एक करोड़ से ज्यादा आय होती थी लेकिन कोरोना के बाद 95 फीसदी आय कम हो गई है. वहीं, अब दोबारा से एडवांस स्टडी पर्यटकों के लिए खोल दी है.

हिमाचल में तेंदुए क्यों हो रहे नरभक्षी? रेडियो कॉलर के जरिए वन्य प्राणी विंग करेगा अध्ययन

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग का वन्य प्राणी विंग भी ऐसी घटनाओं को लेकर चिंतित है. अब वन विभाग ने रेडियो कॉलर के जरिए तेंदुओं के स्वभाव का अध्ययन करने का मैगा प्लान बनाया है. विभिन्न इलाकों में तेंदुए के कान में रेडियो कॉलर लगाया जाएगा. इससे उनकी गतिविधियों, जंगल में विचरण करने के तरीके, जंगल में वातावरण के साथ जुड़ाव, इंसानी बस्तियों में आने की प्रवृत्ति और आदमखोर स्वभाव विकसित होने के कारणों का पता चल सकेगा.

कांगड़ा में कोरोना से 11 दिन के बच्चे की मौत, जिले में 423 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मामलों में भली ही कुछ कमी आई है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि खतरा अभी नहीं टला है. गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना से 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय सेवाएं (आईएएस, आईपीएस और आईएफएस) के अधिकारियों और पेंशनभोगियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के साथ जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारियों को जो 11 फीसदी डीए किस्त जारी की गई है. वह अधिसूचना वापस ली जा रही है.

पंथाघाटी में भूस्खलन के बाद भवन खाली कराने के निर्देश, शोघी में वाहन पर गिरे पत्थर

भारी बारिश के चलते पंथाघाटी में भूस्खलन होने से एक भवन खतरा पैदा हो गया. वीरवार शाम को यहां रेनबो भवन के पास से जमीन खिसक गई. पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा सूचना मिलते ही मौके पहुंचे गए और प्रशासन को सूचना दी. हालांकि, तिरपाल डाल कर भवन को सुरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे, लेकिन लगातार बारिश से भवन को खतरा बना हुआ है.

MANDI: पुल से खड्ड में फेंकी गई थी बच्चियां, कलियुगी मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

19 सितंबर को सुकोड़ी खड्ड से जिन दो नवजात बच्चियों के शव बरामद हुए थे उन्हें उनकी मां ने ही मौत के घाट उतारा था. वहीं, गुरुवार को मंडी जिला पुलिस के पास दोनों बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची तो उसमें उनकी मौत का कारण हैड इंजरी बताया गया है. रात के अंधेरे में जब इसने दोनों बच्चियों को पुल से नीचे फेंका तो वे सिर के बल गिरी और गिरते ही उनकी मौत हो गई थी.

कोरोना व प्लास्टिक ने प्रभावित किया हस्तशिल्प कारोबार, 20 हजार कारीगर हुए बेरोजगार

कोरोना महामारी ने दुनिया भर में आर्थिकी को काफी प्रभावित किया है. इस महामारी के प्रभाव से देवभूमि हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं है. कोरोना महामारी और प्लास्टिक के कारण प्रदेश में हस्तशिल्प कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. हिमाचल में 20 हजार हस्तशिल्प कारीगर बेरोजगार हो गए हैं और सूबे में 5 हजार कारीगरों की दुकानें भी बंद हो गई हैं.

हजारों साल पहले चंबा में हुआ था लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण, बड़े से बड़ा भूकंप भी नहीं हिला सका इनकी नींव

भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर राजा साहिल वर्मन ने 10वीं शताब्दी में बनवाया था. यह मंदिर शिखर शैली में निर्मित है.मंदिर में एक विमान और गर्भगृह है. मंदिर का ढांचा मंडप के समान है. मंदिर परिसर में कुल छह मंदिर हैं. सबसे पहला भव्य व विशाल मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण का है. जब कोई भी व्यक्ति मंदिर में प्रवेश द्वार पर पहुंचता है तो उसे सीधा भगवान विष्णु की विशाल संगमरमर की प्रतिमा के दर्शन हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details