हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - लेटेस्ट न्यूज

हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण की शुरुआत 25 सितंबर को होगी. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Sep 22, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:08 AM IST

अनुराग ठाकुर के गृह राज्य में स्पोर्ट्स पॉलिसी और स्पोर्ट्स बिल का 'खेल', वीरभद्र सरकार में हुई थी HPCA पर नकेल कसने की तैयारी

समूचा भारत देश ओलंपिक खत्म होने के बाद अभी तक भी नीरज चोपड़ा, मीरा बाई चानू, रवि दहिया, पीवी सिंधू, लोवलीना, बजरंग पूनिया सहित हॉकी टीम की सफलताओं के जश्न में डूबा है. हिमाचल को भी हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार और पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार ने गौरव के पल दिए हैं. इस समय देश के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री का पद भी हिमाचल के नेता अनुराग ठाकुर संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश तीन साल से खेल नीति पर केवल बातें ही हो रही हैं.

हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है.

PM गरीब कल्याण अन्न योजना पर संवाद करेंगे पीयूष गोयल, तीसरे और चौथे चरण की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण की शुरुआत 25 सितंबर को होगी. केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शिमला से राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय मंत्री इस दौरान योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और हरदीप सिंह पुरी से मिले सुरेश भारद्वाज, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को हिमाचल में शहरी विकास विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर (29 सितम्बर को) शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया.

ये कोई प्राइमरी स्कूल नहीं है, ये डिग्री कॉलेज है...CM साहब! '4 साल हो गए कुछ तो करो'

सिरमौर जिले के बेहद दुर्गम क्षेत्र रोनहाट के सरकारी डिग्री कॉलेज की हालत देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. चार सालों से सरकार का ये कॉलेज सिर्फ एक ही क्लास रूम में चल रहा है. कॉलेज में करीब 200 विद्यार्थियों में 120 से अधिक गरीब घरों की छात्राएं पढ़ती हैं. वोटों की राजनीति शिक्षा को कैसे प्रभावित करती है, दुर्गम इलाके का रोनहाट डिग्री कॉलेज इसका जीवंत उदाहरण है.

हिमाचल के सभी जिलों के डीसी को बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश, सीएम केंद्रीय टीम को सौंपेंगे रिपोर्ट

हिमाचल में बारिश से हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी. सीएम जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. सीएम का कहना है कि प्रदेश में इस साल बरसात में काफी नुकसान हुआ है. विद्युत प्रोजेक्ट्स और पीडब्ल्यूडी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. सभी जिलों के डीसी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्रीय टीम के सामने पेश किया जाएगा ताकि उचित सहायता प्रदेश सरकार को मिल सके.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में होगा देवताओं का महा समागम: गोविंद ठाकुर

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बीच इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसपर अभी और विस्तृत विचार-विमर्श व मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी शिमला में जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2013 बैच के दो सिविल जजों की नियुक्ति खारिज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दो सिविल जजों की नियुक्तियों को खारिज कर दिया है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश संदीप शर्मा ने दोनों जजों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं का निपटारा करते हुए सिविल जज विवेक कायथ व आकांक्षा डोगरा की नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला सुनाया. दोनों जज वर्ष 2013 बैच के एचपीजेएस अधिकारी थे. हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को भी चेताया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न करें.

अचानक दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह, AICC महासचिव वेणुगोपाल से की मुलाकात

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत प्रियंका वाड्रा शिमला में हैं. वहीं, अचानक पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य ने दिल्ली में संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात की. वहीं, शाम को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि मंडी सीट को लेकर सारा फीडबैक उन्होंने दिया.

CM जयराम 23 सितंबर को रहेंगे बिलासपुर दौरे पर, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कंदरौर में सीएम जयराम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, करोड़ों रुपये की लागत की विकासत्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को नगर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने यह जानकारी दी.





Last Updated : Sep 22, 2021, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details