हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - हिमाचल की खबरें

हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू. हिमाचल में कोरोना मामलों का ग्राफ कम होने पर स्कूलों को खोला जाएगा. हिमाचल में जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत एक बार फिर से 12 सितंबर से होने वाली है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Sep 11, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 9:48 AM IST

मनाली की पहाड़ियों पर बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी

कुल्लू-मनाली में मौसम का मिजाज बदल गया. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इससे ठंड बढ़ गई. वहीं, मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक कुल्लू में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Recruitment: हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. प्रदेश में 1334 कॉन्स्टेबल 932 पुरुष, 311 महिला और 91 कॉन्स्टेबल चालक की भर्ती होगी. भर्ती सूचना एचपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है पर अपलोड कर दी गई है.

कोरोना मामले कम होने पर खुलेंगे स्कूल, सरकार जल्द करेगी समीक्षा

हिमाचल में कोरोना मामलों का ग्राफ कम होने पर स्कूलों को खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द सीएम जयराम ठाकुर के साथ इसको लेकर समीक्षा की जाएगी. उसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूलों को अभी खोला जाना उचित है या नहीं.

प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच 12 सितंबर को, मंत्रियों की सूची में बदलाव

हिमाचल में जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत एक बार फिर से 12 सितंबर से होने वाली है. मंत्रियों की सूची में कुछ बदलाव हुआ है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल (Chief Whip Bikram Jaryal) ने कहा कि सभी जिलों से जनमंच की समीक्षा रिपोर्ट भी मांगी गई है. जिसमें अब तक हुए जनमंचों का ब्यौरा दिया जाएगा. इसके अनुसार ऐसी शिकायतें जिनका जनमंच में समाधान नहीं हो पाया है उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

शिमला में बल्क वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, इतने वार्डों को मिलेगा 24 घंटे पानी

शिमला के लिए बल्क जलापूर्ति योजना को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई. इसके मिलने के बाद शहर के पांच वार्डों को इस साल के अंत तक 24 घंटे पानी मिलने लगेगा.

HPU में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा से निकलने लगा रंग, 22 जुलाई को हुआ था अनावरण

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 22 जुलाई को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण सीएम जयराम ठाकुर ने किया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही जिम्मेदारों के कामकाज को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. प्रतिमा से जगह-जगह से रंग निकल रहा है. वहीं, जवाबदारों का कहना है कि काम जल्दबाजी में किया गया था.

बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा

बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु न केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकेंगे बल्कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.

हाईकोर्ट ने किया तबादला आदेश को रद्द, HC ने कहा- राजनीतिक आधार पर हुआ स्थानांतरण

हाईकोर्ट ने राजनीतिक दखल के चलते जारी किए वरिष्ठ सहायक के तबादला आदेश को रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा कि प्रार्थी का स्थानांतरण केवल राजनीतिक आधार पर किया गया. वह भी एक ऐसे व्यक्ति के कहने पर, जिसका प्रतिवादी विभाग के प्रशासन या कामकाज से कोई सरोकार नहीं है.

डेंटल कॉलेज शिमला में अब बच्चों के साथ 18 साल के युवाओं को भी मिलेगा निशुल्क इलाज

डेंटल कॉलेज शिमला में अब बच्चों के साथ 18 साल तक के युवाओं को भी निशुल्क इलाज मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) की अध्यक्षता में डेंटल कॉलेज व अस्पताल शिमला की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.

करसोग: लोकमित्र केंद्रों में सर्टिफिकेट बनाने पर वसूली जा रही ज्यादा राशि, प्रशासन ने जारी किया आदेश

लोकमित्र केंद्रों में सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत के बाद प्रशासन ने दोबारा शिकायत मिलने पर लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि जो राशि तय की गई उससे ज्यादा ली जाएगी तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details