हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है. हिमाचल शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Sep 1, 2021, 9:02 AM IST

पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया वाले सपने को साकार कर रहा हिमाचल, अब सचिवालय होगा पेपरलेस

देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है. इस कड़ी में अब एक और नया आयाम जुड़ने वाला है. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए हिमाचल सरकार के सचिवालय को पेपरलेस बनाने की तैयारी की जा रही है.

शिमला की वह खास लाइब्रेरी, जहां जूते-चप्पल के साथ नहीं मिलता प्रवेश

भारत में परंपरा है कि ज्ञान के मंदिर में नंगे पांव प्रवेश करना चाहिए. इस परंपरा का पालन राजधानी शिमला के एक पुस्तकालय में हो रहा है. यहां अध्ययन करने आने वालों को पुस्तकालय के बाहर ही जूते उतारने पड़ते हैं. इस पुस्तकालय में 15 हजार किताबों का संग्रहण किया गया है. खास बात यह है कि यहां बैठने के लिए कुर्सी मेज नहीं मिलेगा बल्कि जमीन पर ही बैठकर आपको अध्ययन करना होगा जो कि प्राचीन परंपरा और शिक्षा पद्धति का ही एक तरीका है.

हिमाचल ने हासिल किया करीब सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, PM मोदी 6 सितंबर को कोविड वॉरियर्स को देंगे शाबाशी

हिमाचल शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. इस मौके पर 6 सितंबर को पीएम मोदी कोविड वॉरियर्स से चर्चा करेंगे.

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर स्नेहा ने रोशन किया जिले और प्रदेश का नाम: उपायुक्त किन्नौर

किन्नौर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने स्नेहा को दुबई में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्नेहा की इस उपलब्धि से न केवल किन्नौर जिला का नाम रोशन हुआ है, बल्कि प्रदेश व देश का नाम भी रोशन हुआ है.

मेडिकल कॉलेज में अबॉर्शन के बाद दर्द से तड़पती महिला को नसीब नहीं हुआ बेड, मजबूरन जमीन पर सोना पड़ा

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लापरवाह अस्पताल प्रबंधन और सुविधाओं की कमी का शिकार यहां आने वाले मरीजों को होना पड़ रहा है. असुविधाओं का आलम यह है कि अबॉर्शन के बाद दर्द से तड़प रही एक महिला को ठंडे फर्श पर लेटने को मजबूर होना पड़ा. अस्पताल के 40 बेड की क्षमता वाले गायनी वार्ड में 78 मरीजों को भर्ती किया गया है.

IGMC कैंटीन को लेकर उपजा विवाद, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

प्रदेश के सबसे बडे़ अस्पताल आईजीएमसी में उस समय पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा जब कैंटीन खाली कराने को लेकर कैंटीन संचालक और अस्पताल प्रबंधन के बीट विवाद की स्थिति पैदा हो गई. संचालक का कहना है कि कोर्ट से उसने स्टे ले रखा है, जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एग्रीमेंट खत्म हो गया है.

TEA CITY पालमपुर को जिला बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, विधायक बुटेल ने कही ये बात

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में टी सिटी (tea city) के नाम से मशहूर पालमपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. विधायक आशीष बुटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सरकार से इसकी मांग करेंगे. साथ ही अस्पताल सहित अन्य समस्याओं पर उन्होंने सवाल उठाया. विधायक ने कहा समस्याओं का जिक्र करते हुए अच्छा नहीं लगता, लेकिन वह विपक्ष में हैं इसलिए इन बातों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार

राजधानी शिमला में नशे की खेप की सप्लाई करने वाले एक नाइजीरियन तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस की टीम ने ड्रग सप्लायर के पास से 27.23 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है. आरोपी दिल्ली के उत्तमनगर में किराए के मकाम में रह रहा था. यहीं से शिमला में चिट्टे की खेप सप्लाई करता था.

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, उठाई ये मांग

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बचत भवन में पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे. बैठक में ग्राम पंचायतों की तर्ज पर पंचायत समिति के शीर्ष में बजट की बढ़ोतरी की मांग भी प्रतिनिधियों द्वारा की गई. जिला परिषद व स्थानीय निकायों के तहत आने वाले वित्तीय मामलों को बढ़ाने के लिए भी सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया.

SHIMLA: हरजीत सिंह मंगा बने शिमला व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष

व्यापार मंडल शिमला को अपना नया प्रधान मिल गया है. नामांकन वापसी के आखिरी दिन चुनाव कमेटी ने हरजीत सिंह मंगा को सर्व सहमति से व्यापार मंडल का प्रधान चुन लिया है, जबकि अजय सरना को उप प्रधान, नितिन सोहल को महासचिव, संदीप सूद को सह सचिव और राज किशोर को कोषाध्यक्ष चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details