कोरोना के दौरान गंगाजल के लिए नहीं भटके देवभूमि हिमाचल के लोग, पोस्ट ऑफिस में मिलती रही सुविधा
राजधानी के रिज पर स्थित जीपीओ (General Post Office) में लोगों के लिए गंगोत्री से आए गंगाजल की बिक्री की जा रही है. यही वजह है कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में भी प्रदेश में लोगों को गंगाजल की कमी महसूस नहीं हुई. इस योजना की शुरुआत 2016 से की गई है और प्रदेश के 17 डाक मुख्यालयों में गंगाजल उपलब्ध करवाया जाता है.
उखड़ती सांसों को सहारा देने के लिए हिमाचल से सीखने की जरूरत, दुख की घड़ी में साथ खड़ी है ये योजना
हिमाचल सरकार की सहारा योजना (Himachal government Sahara scheme) उखड़ती सांसों को सहारा दे रही है. इसके तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के खाते में सरकार हर माह तीन हजार रुपए डालती है. जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद 2019 में इस योजना का ऐलान किया था. योजना के तहत कैंसर, रक्त संबंधी रोगों व किडनी से जुड़ी बीमारियों के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के लिए दो हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि देना आरंभ किया गया.
चंबा के कामला गांव में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस कर रही जांच
सोमवार को चंबा के कामला गांव मे पाकिस्तानी गुब्बारा झाड़ियों में मिला. पुलिस ने सूचना के बाद गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था. वहीं, इसके पहले भी 14 अगस्त को सुंदनगर में पाकिस्तानी गुब्बारे का गुच्छा और 15 अगस्त को हमीरपुर में पाकिस्तनी गुब्बारा मिला था. पुलिस अभी इन मामलों को लेकर छानबीन कर रही है.
उप चुनावों को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय, प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को बताई राय
हिमाचल प्रदेश में जल्द उप चुनावों को लेकर चुनाव आयोग फैसला ले सकता है. सरकार ने चुनाव आयोग को वास्तविक स्थिति के बारे में बता दिया है. वहीं, मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों खोलने को लेकर भी चर्चा होगी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कही.
IGMC में दोनों किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन रहा सफल, दिल्ली एम्स से आई थी टीम
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को हुए दोनों किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. ऑपरेशन सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुआ और दोपहर ढाई बजे तक ऑपरेशन हुआ. पहले ऑपरेश करने में डॉक्टरों को थोड़ी परेशानी आई, लेकिन ऑपरेशन सफल हुआ है. फिलहाल, दोनों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों पर साढ़े तीन-तीन लाख रुपए खर्च हुए हैं.