हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर

कोरोना संकट की वजह से हिमाचल का मछली कारोबार प्रभावित हो गया है. लगातार दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. उफनते नाले पर बचाव दल ने बनाया अस्थाई पुल, 150 लोगों को किया गया रेस्क्यू. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Jul 31, 2021, 9:02 AM IST

Covid-19 से हिमाचल का मत्स्य कारोबार प्रभावित, 5500 मछुआरों की रोजी रोटी पर संकट

कोरोना संकट की वजह से हिमाचल का मछली कारोबार प्रभावित हो गया है. मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब सहित अन्य राज्य कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसके चलते हिमाचली फिश को मार्केट नहीं मिल पा रही. इससे प्रदेश के जलाशयों में कार्यरत साढ़े पांच हजार मछुआरों के समक्ष जीवन चलाने का साधनों का संकट पैदा हो गया है.

हिमाचल की राजनीति में रजवाड़ों का दबदबा, लोकसभा-विधानसभा में पहुंचते रहे राजपरिवार के लोग

हिमाचल में इस समय मंडी लोकसभा सीट सहित तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की हलचल है. मंडी सीट से कांग्रेस प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है. अर्की सीट से वीरभद्र सिंह विधायक थे. उनके निधन के बाद वहां भी उपचुनाव होना है. यदि कुल्लू से भाजपा महेश्वर सिंह को मौका देती है तो मंडी सीट पर जो राजघरानों के बीच टक्कर होगी. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि हिमाचल की राजनीति में राजपरिवारों का कितना रोल रहा है.

Petrol Diesel Price: 14वें भी दिन भी राहत...नहीं बढ़े दाम, जानिए हिमाचल में क्या है रेट

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है. लगातार दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से आम जनता को राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

उफनते नाले पर बचाव दल ने बनाया अस्थाई पुल, 150 लोगों को किया गया रेस्क्यू

लाहौल स्पीति के उदयपुर में फंसे हुए लोगों को अस्थाई पुल के जरिए बचाव दलों ने रेस्क्यू कर किरतिंग पहुंचा दिया है. रेस्क्यू किए गए लोगों को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस के जरिए केलांग भेज दिया गया है. यहां से ये लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.

Lahaul Valley: घायल युवक को नाला पार करवाते समय बह गए थे 3 युवक, बाल-बाल बचे

लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में शुक्रवार को नदी नालों का पानी काफी उफान पर है. ऐसे में नालों को पार करना भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. शुक्रवार दोपहर के समय सड़क दुर्घटना में घायल युवक जतिन को जाहलमा नाला पार करवाना तीन युवकों के लिए भारी पड़ गया था, लेकिन वह संभलते हुए नाले से बाहर निकल आए.

वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

वायरल ऑडियो (Viral Audio) मामले पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मामला उनके ध्यान में आया है. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त के दिन जहां भी उनका कार्यक्रम होगा वहां तिरंगा झंडा (Tricolor Flag) जरूर फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच एजेंसी (Investigative Agency) के माध्यम से भी मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी.

Viral Audio धमकी मामला: अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जताई चिंता, गिरफ्तारी की मांग

वायरल ऑडियो में सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की बात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चिंता जताई. उन्होंने कहा जिस किसी ने भी यह हरकत की उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा जो इस बात का समर्थन करता हो उस पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

शिमला स्मार्ट सिटी के अटके 6 काम, नहीं मिली फारेस्ट क्लीयरेंस

स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla) के 6 कार्यों के लिए वन विभाग की स्वीकृति की आवश्यकता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी का लक्ष्य शिमला शहर को विकसित करना और आधुनिक बनाना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए और औपचारिकताएं भी समयबद्ध पूरी की जाएं.

शर्मनाक! सिरमौर में नाबालिग के साथ कुकर्म, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सिरमौर जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पांवटा साहिब थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग से कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

करुणामूलक आश्रितों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 4500 परिवारों से वादाखिलाफी का आरोप

करुणामूलक संघ के पदाधिकारी शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. करुणामूलक संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. बार-बार मांग करने के बावजूद सुनाई न होने पर संघ ने क्रमिक अनशन का फैसला लिया है. करुणामूलक संघ विधानसभा सत्र के दौरान भी अपनी मांगों को लेकर सरकार का घेराव करने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details