हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - हिमाचल बीजेपी का मंथन

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी में बादल फटा है. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. रेड अलर्ट के बाद हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

top news
top news

By

Published : Jul 28, 2021, 10:58 AM IST

लाहौल-स्पीति में फटा बादल, 9 लोग लापता...1 शव बरामद

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी में बादल फटा है. बादल फटने से घाटी के कई नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई है. इस दौरान 9 लोग लापता हो गए हैं, जबकि एक शव बरामद हुआ है. आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता

जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में बादल फटा है. नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई है. नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके अलावा मां और बेटा पानी के तेज पानी के बहाव में बह गए.

रेड अलर्ट के बाद बारिश का दौर जारी, पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आई कार

रेड अलर्ट के बाद हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी सड़क किनारे पार्क की गई थी.

बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

देश और विदेश के सैलानी हिमाचल की सैर के लिए इच्छुक रहते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाही भारी पड़ती है. यहां पहाड़ और बलखाती नदियां बरसात के सीजन में अकसर डेथ पॉइंट बन जाते हैं. किन्नौर (Kinnaur Tribal District of Himachal) के बटसेरी में हुए हादसे (Landslide in batseri) ने बरसात में मिलने वाले जख्म फिर हरे कर दिए हैं. बटसेरी हादसे में नौ सैलानी मौत का शिकार बन गए. सैलानियों के साथ हिमाचल में ये दूसरा बड़ा हादसा है.

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी रहा जारी, बागियों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. माना जा रहा है कि पार्टी ने उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम लगभग तैयार कर लिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही लिया जाएगा.

ऐतिहासिक रिज बचाने के काम पर वन विभाग ने लगाया ब्रेक, महापौर सत्या कौंडल ने कही ये बात

पहाड़ों की राजधानी शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान पर चल रहे काम पर वन विभाग ने अपनी जमीन बताते हुए काम पर ब्रेक लगा दिया है. वहीं, नगर निगम प्रशासन अब इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकत कर बताएगा.

Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

एप्पल स्टेट हिमाचल (Apple State Himachal) में सीएम जयराम ठाकुर सहित कई मंत्री और अफसरों के बगीचे हैं. बागवानी का सिलसिला अस्सी के दशक में वीवीआईपी ने शुरू किया. तब से लगातार यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

राजधानी में ठप हो सकती है सफाई व्यवस्था, विधानसभा का घेराव कर सकते हैं सैहब सोसाइटी वर्कर्स

राजधानी में सफाई व्यवस्था संभाल रहे सैहब सोसाइटी के वर्कर्स ने सरकार और नगर निगम को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि कर्मियों को स्थाई नौकरी और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 2 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई तो सफाई कर्मचारी काम ठप कर देंगे.

सर्वे में खुलासा: हर्ड इम्युनिटी की तरफ हिमाचल, प्रदेश में 60 फीसदी लोगों में इम्युनिटी डेवलप

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक लोगों में इम्युनिटी डेवलप (immunity) हो चुकी है. यह सर्वे कुल्लू जिले में सैंपल के तौर पर किया गया था. जब यह इम्यूनिटी 65 से 70 प्रतिशत लोगों में पैदा हो जाती है तो इसे हर्ड इम्युनिटी (herd immunity) कहा जाता है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने बताया यह राहत की बात है कि प्रदेश में जल्द ही हर्ड इम्युनिटी बन जाएगी.

पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

मंगलवार को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में कार आ गई. कार चालक को प्रशासन और स्थानीय लोगों ने छत को तोड़कर बाहर निकाला. इस दौरान गंभीर हालत में कार चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details