हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - डीडीयू अस्पताल

पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से साडा कुफरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर और प्रदेश के अन्य डाॅक्टरों ने शनिवार को डीडीयू अस्पताल में वैक्सीन दी गई. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Jan 24, 2021, 9:01 AM IST

पांवटा साहिब: भीड़ ने किया ऊर्जा मंत्री पर हमले का प्रयास

पांवटा साहिब में मतगणना केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी स्कूल परिसर में घुसे. कांग्रेस समर्थकों को शक था कि ऊर्जा मंत्री अपने गृह क्षेत्र पूर्व वाला बीडीसी सीट की मतगणना को प्रभावित करने के लिए यहां आए हैं. वहीं, गुस्साए लोगों ने गेट तोड़ने की कोशिश की और अंदर घुसे कुछ लोगों ने ऊर्जा मंत्री पर हमला करने का प्रयास किया.

कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस

पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से साडा कुफरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने जा रहा है. इस प्लांट के लगने के बाद कुफरी में जितने भी घोड़े हैं उनकी लीद से मीथेन और सीएनजी गैस तैयार की जाएगी. 3.30 करोड़ की लागत से पीपीपी मोड पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाना है.

मौसम ने बदली करवट

शनिवार को लाहौल स्पिति, कुल्लू चंबा और शिमला शहर और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दोपहर बाद ही रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा और देर शाम हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है.

पूर्ण राज्यत्व दिवस: नड्डा-शाह होंगे मुख्य अतिथि

हिमाचल अपने सफर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. हिमाचल तब और हिमाचल अब पर वर्षभर 51 समारोह आयोजित किए जाएंगे. नई पीढ़ी को हिमाचल के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. जिन लोगों ने हिमाचल के लिए अलग से काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा.

हिमाचल में बीते 7 दिनों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, 500 से कम हुए एक्टिव केस

प्रदेश में शनिवार को 27 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, शनिवार को 73 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 469 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,189 पर पहुंच गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्नी डॉ. साधना का हुआ कोरोना टीकाकरण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर और प्रदेश के अन्य डाॅक्टरों ने शनिवार को डीडीयू अस्पताल में वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन करवा चुके डॉक्टर्स ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता साथियों से अपील की है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है आप इसे जरूर लगवाएं.

डॉ. परमार-इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने पर भड़की कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सरकार भाजपा के नेताओं को बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर उनके गुणगान में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. जब प्रदेश पूर्ण अस्तित्व में आया था तो उन्हीं के नेताओं ने इसका विरोध किया था.

राठौर बोले: सरकार की नीतियों से लोग खुश नहीं

सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा में जिला परिषद चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है. चुनाव परिणाम पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से लोग खुश नहीं है. यही कारण है कि बड़े-बड़े नेताओं मंत्रियों और सांसद अपने क्षेत्र में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को ही नहीं जीता पाए.

रिज मैदान पर दिखेगी हिमाचली संस्कृति
25 जनवरी को हिमाचल के राजत्व के 50 वर्ष होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार की ओर से भव्य जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए शिमला के रिज मैदान सहित पूरे शहर को ही विशेष रूप से सजाया जा रहा है. इस दिन पर तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे है. इसी उपलक्ष पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिमाचल की गौरव यात्रा निकाली जाएगी.

निशुल्क इलाज देने में IGMC अव्वल, 26 जनवरी को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में बेहतर काम करने और मरीजों को निशुल्क इलाज देने में आईजीएमसी अव्वल आया है. योजना के क्रियान्वन में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ देने पर आईजीएमसी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details