हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

हिमाचल प्रदेश में अब मास्क नहीं पहनने वालों से 1000 रुपय जुर्माना वसूल किया जाएगा. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्मचारी कार्यालय में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार ही काम करेंगे. डरोह स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो सगी बहनें और दो भाई पुलिस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

By

Published : Nov 29, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 9:12 AM IST

हिमाचल में अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर, छठे दिन करना होगा वर्क फ्रॉम होम

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार को विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए. बैठक में ये फैसला लिया गया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्मचारी कार्यालय में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार ही काम करेंगे. शनिवार को कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारियों के लिए अब सोमवार से शुक्रवार तक ही वर्किंग-डे होगा.

प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोरोना महामारी के कारण मृत्यु दर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है.

समारोह में 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा करने पर 5 हजार जुर्माना और जेल का प्रावधान

हिमाचल प्रदेश में अब मास्क नहीं पहनने वालों से 1000 रुपय जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके अलावा सामाजिक समारोहों में 50 लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठी होने पर आयोजक से 5000 रुपय जुर्माना वसूल किया जाएगा. यदि आयोजक बार-बार बोलने पर भी नियमों के उल्लंघन करता है तो 8 दिन के कारावास का भी प्रावधान है.

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज पर किया वाजपेई की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण, इस दिन होगा उद्घाटन

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. प्रतिमा के निर्माण कार्य का शनिवार को निरीक्षण शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. यह प्रतिमा पदम् देव कांपलेक्स के टेरेस पर बन रही है और इसके नीचे कुछ व्यापारियों की दुकानें भी हैं. जहां के लिए रास्ता बीच से देने की मांग कारोबारी कर रहे हैं.

नगर निगम में गूंजा पानी के बिलों का मामला, पार्षदों ने 8 महीने के बिल एक साथ देने का किया विरोध

शिमलावासियों को जल निगम ने एक साथ आठ महीने के एक साथ पानी के बिल दे दिए हैं. एक साथ आठ महीने के भारी भरकम बिल देख लोगो के होश उड़ गए हैं. शनिवार को नगर निगम की मासिक बैठक में पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाया.

कामयाबी: चाय वाले की दो बेटियों के साथ बेल्डर के दोनों बेटों ने पहनी खाकी

डरोह स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो सगी बहनें और दो भाई पुलिस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. अब दोनों सगी बहनें और दोनों भाई पुलिस विभाग में सेवाएं देंगे. मंडी जिला के द्रंग के पास मैगल गांव से श्याम लाल और काजो देवी के घर जन्मी सुमन उम्र 23 साल और शालू उम्र 20 साल पुलिस में एक साथ भर्ती हुई हैं.

COVID-19: 'कोरोना कैपिटल' बनी शिमला, एक्टिव केस 2 हजार के पार

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 650 केस सामने आए हैं, साथ ही 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,977 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8,574 है, जबकि कोरोना से 613 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

सबको निशुल्क मिलेगी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन: वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ग्राम पंचायत कुरियाला में 7.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है और कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कोरोना का वैक्सीन आने की उम्मीद है, जिसे सभी को निशुल्क लगाया जाएगा.

पांवटा साहिब: डॉ. राघव गुप्ता ने AIIMS की परीक्षा में हासिल किया देशभर में 11वां रैंक

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के डॉ. राघव गुप्ता ने पूरे देश में पांवटा साहिब व हिमाचल का नाम रोशन किया है. ऑल इंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में देशभर में 11 वां रैंक हासिल किया है. अब उनका चयन पीजीआई या AIIMS के लिए होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद वह एमडी (मेडिसिन) करेंगे.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद अंचित का अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के घार पजेरा गांव के 22 साल की उम्र में शहादत पाने वाले अंचित कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां उसका पूरे सैन्य के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंचित की शव यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और उनको अंतिम श्रंद्धाजली दी गत 24 नवंबर को अंचित कुमार अरुणाचल मे एल ओ सी पर वीर गति को प्राप्त हो गया था.

Last Updated : Nov 29, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details