हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @9 AM - हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 22, 2020, 8:56 AM IST

नड्डा के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अनुराग...चर्चाओं का बाजार गर्म

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम समेत हिमाचल प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों समेत सभी पदाधिकारी बिलासपुर में मौजूद थे. जेपी नड्डा के इस कार्यक्रम में सिर्फ अनुराग ठाकुर नजर नहीं आए. नड्डा के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही.

भारत से 150 देशों को भेजी जा रही पैरासिटामोलः जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में उनकी गणना है. उनकी इस तरह की गणना ऐसे ही नहीं बन गई है, बल्कि मोदी ने अपने कार्यों से अपने आप को लोकप्रिय बनाया है. हर घर में मोदी ने चूल्हा दिया और घर में दो वक्त के खाने के लिए हर सुविधा प्रदान की है.

क्या सरकारी खर्चे पर हो रहा है नड्डा का स्वागत, जानकारी दे सरकार: सुधीर शर्मा

पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वो 20 नवंबर को चंडीगढ़ क्या करने गए, जबकि वो बिलासपुर जा रहे थे. क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को चंडीगढ़ से सरकारी हेलिकाप्टर में लाने के लिए ही वो मात्र चंडीगढ़ गए.

UG के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 90 हजार छात्र होंगे प्रमोट, HPU के EC ने मंजूरी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई करने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट करने को हरी झंडी दे दी है. यही नहीं कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी भी बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में बैठने की मंजूरी दे दी. प्रमोट छात्रों को अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाने की तैयारी की है.

लोक सेवा आयोग के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा स्थगित

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा को टाल दिया गया है. यह परीक्षा 25 से 28 नवंबर तक परीक्षा आयोग के शिमला स्थित मुख्य कार्यालय में होनी थी.

IIAS ने मनाया 55वां स्थापना दिवस, वेबिनार से जुड़े केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

एडवांस स्टडी ने 55वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वेबिनार के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कई शिक्षाविद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल भी जुड़े. साथ ही संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई. वहीं, संस्थान के पूर्व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा संस्थान की पत्रिका का विमोचन भी किया गया.

हिमाचल में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, कुफरी में लगा पहला डॉप्लर राडार

मौसम संबंधी जानकारी के लिए अब मौसम विभाग को दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. शिमला के कुफरी में मौसम विभाग ने प्रदेश का पहला मौसम डॉप्लर रडार स्थापित किया है. रडार स्‍थापित किए जाने से मौसम से संबंधित सटीक जानकारी उपलब्ध होगी.

शिमला में रविवार को बंद रहेगा बाजार, आयोजनों के लिए भी लेनी होगी SDM की अनुमति

शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे. हालांकि आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें जैसे सब्जी, ढाबे, रेस्तरां, राशन की दुकानें खुली रहेंगी. यही नहीं अब कोई भी आयोजन करने से पहले अनुमति लेनी होगी. राजनीतिक कार्यक्रम के लिए भी स्थानीय एसडीएम से अनुमति लेनी होगी. जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर भी निर्देश जारी किए हैं.

किचन, कैटरिंग और धाम बनाने वालों को आयोजन से 96 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी

हमीरपुर जिला में किचन, कैटरिंग, टैंट और धाम इत्यादि कार्यों में काम करने वालों को आयोजन से पहले की 96 घंटे की अवधि के भीतर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा. डीसी देवश्वेता ने जिला के सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नए दिशा-निर्देशों की अक्षरश अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

प्रोफेशनल मिसकंडक्ट केस: HC ने मोहाली के वकील पर लगाई ढाई लाख कॉस्ट

प्रोफेशनल मिसकंडक्ट के मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने मोहाली के वकील पर ढाई लाख रुपये की कॉस्ट लगाई. कोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर प्रदेश हाई कोर्ट अधिवक्ता कल्याण कोष में कॉस्ट की राशि में से एक लाख रुपये जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों की अनुपालना बारे स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के लिए मामले पर सुनवाई 18 दिसंबर 2020 को निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details