हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - himachal cm jaiarm thakur

सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ ही शनिवार को वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अटल टनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नाम रखने के अलावा अटल टनल के निर्माण में बीजेपी ने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक 10 बजे की खबरें.

top ten news of himachal pradesh
top ten news of himachal pradesh

By

Published : Oct 4, 2020, 8:58 AM IST

पहले दिन अटल टनल से गुजरे 250 छोटे-बड़े वाहन

सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ ही शनिवार को वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. पहले दिन करीब 250 छोटे और बड़े वाहन अटल टनल से होकर गुजरे. साथ ही लाहौल से आलू से भरे दर्जनों ट्रक जिला से बाहर की सब्जी मंडियों के लिए रवाना हुए.

कृषि कानून को लेकर पीएम का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने शनिवार को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग टनल का उद्घाटन करने के बाद लाहौल स्पीति में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में पीएम मोदी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों पर विपक्ष की आलोचना की है. पीएम ने कहा कि विरोधी सार्थक बदलवा के खिलाफ जितनी भी राजनीति कर लें ये देश रुकने वाला नहीं है.

अटल टनल: जेपी नड्डा बोले, ये अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट...आज का दिन ऐतिहासिक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अटल टनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल टनल का उद्घाटन किया. 2014 के बाद से इस परियोजना को तेजी से निष्पादित करने और राज्य के लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं.''

प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस का तंज, लोगों की उम्मीदों पर पीएम मोदी ने फेरा पानी

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नाम रखने के अलावा अटल टनल के निर्माण में बीजेपी ने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. राठौर ने कहा पीएम मोदी के दौरे से हिमाचल के लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पीएम मोदी ने पानी फेर दिया है.

5 से 10 अक्तूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, यहां करेंगे रैलियां

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पांच से दस अक्तूबर से प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. 5 अक्टूबर को सिरमौर, 6 को बिलासपुर, 7, 8 व 9 को कांगड़ा व 10 अक्टूबर को मंडी जिला के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष किसान सम्मेलनों की अध्यक्षता करेंगे.

HPU ने बदला बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल

एचपीयू की ओर से एग्जाम के संशोधित शेड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सात अक्टूबर से विश्वविद्यालय बीएड कोर्स की परीक्षाएं करवाएगा जो परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए हैं. बीएड प्रशिक्षु रेगुलर कोर्स में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे.

शिमला में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, राजधानी के 90 फीसदी तक होटल बुक

वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. बीते 24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची हैं. लगभग सभी होटल अब शिमला में खुल चुके हैं और पर्यटकों को होटल ढूढ़ने में परेशानी नहीं हो रही है.

किन्नौर में ऑर्गेनिक बागवानी साबित हो रही वरदान, बागवानों को मिल रहा आर्थिक लाभ

ऑर्गेनिक फार्मिंग लिप्पा के ग्रुप लीडर डॉ. अजीत नेगी ने कहा कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती हर किसान और बागवान को करनी चाहिए. प्राकृतिक और जैविक खेती की विधि द्वारा जहां सेब में गुणवत्ता एवं उत्पादन बढ़ रहा है. वहीं, उत्पादन की लागत में भी कमी आ रही है.

हिमाचल में शनिवार को 241 नए कोरोना संक्रमित, मौत का आंकड़ा 200 के पार

हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,256 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 241 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही आईजीएमसी के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर समेत दो सर्जरी विभाद के पीजी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

हमीरपुर मर्डर केस: आरोपी ने युवती को जूस में मिलाकर पिलाया था जहर, घोंटा गला

हमीरपुर हत्या मामले में युवक ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने कबूला कि उसने जूस में युवती को पहले जहर पिलाया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसे नाले में दफन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details