हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

चीन से जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीमावर्ती राज्यों में बने 43 पुलों को आज देश को समर्पित करेंगे. कर्नाटक के बेलगाम से सांसद सुरेश अंगड़ी के निधन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया है. हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला आज शिमला आएंगे. पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
top ten news of himachal pradesh

By

Published : Sep 24, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:44 AM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का आज उद्घाटन करेंगे

चीन से जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीमावर्ती राज्यों में बने 43 पुलों को आज देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे 360 मीटर दारचा पुल (स्टील ब्रिज) का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर सीएम जयराम, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर ने जताया शोक

कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 वर्ष की आयु निधन हो गया है. कर्नाटक के बेलगाम से सांसद सुरेश अंगड़ी के निधन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शोक जताया है.

आज शिमला पहुंचेंगे कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि वीरवार को राजीव शुक्ला शिमला आएंगे और दो दिन तक यहां रहकर बैठक करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और बहुत कम लोग ही इस दौरान मौजूद रहेंगे.

कुलदीप राठौर का केंद्र सरकार पर हमला, कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी

कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों मे निंदा की है.

केलांग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं PM, मुख्यमंत्री ने लाहौल में लिया तैयारियों का जायजा

रोहतांग अटल टनल के लोकार्पण को तीन अक्टूबर को लाहौल और मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केलांग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लिया जायजा.

हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चयन आयोग ने 1600 पदों के लिए मांगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ कार्यालय सहायक समेत 1600 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर से 25 अक्तूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल में 135 हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, 3952 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 280 केस सामने आए हैं. साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है. बुधवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,049 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 3,952 हैं, जबकि कोरोना से 135 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

डीडीयू में महिला की आत्महत्या मामले की कांग्रेस ने की जांच की मांग, सरकार पर लगाए ये आरोप

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में महिला द्वारा की गई आत्महत्या मामले में अब कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और कोविड सेंटरों में सरकार पर ही लापरवाही के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने कहा कि कोविड सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की कोई देखभाल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला को अंदर न तो समय पर दवाई दी गई और न ही उन्हें पानी तक दिया गया जिसके चलते महिला ने ये कदम उठाया.

पहले की तरह ही काम करता रहेगा APMC: रणधीर शर्मा

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के सकारात्मक कार्यों पर झूठे आरोप लगाती रही है. न्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो दो बिल पारित हुए हैं, वह आने वाले समय में भारतीय किसानों की दशा और दिशा बदलने वाले हैं.

शिमला में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद, HPTDC होटल्स में मिल रहा 40 फीसदी डिस्काउंट

प्रदेश की सीमाएं खुलने से राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है. रोजाना हजारों पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में घूमने के लिए आ रहे हैं. शिमला में 40 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. वहीं, एचपीटीडीसी भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल्स में विशेष ऑफर दे रहा है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details