हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM - NEWS OF HIMACHAL PRADESH

बर्फबारी के दौर के बीच शिमला के चौपाल से आगजनी (Fire incident in chopal) का एक मामला सामने आया है. चौपाल में एक मकान में भीषण आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गए है. वहीं, बर्फबारी के बाद रास्ते बंद होने के कारण न अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा पाया और न ही पुलिस. लोग अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla) का आनंद लेने के बाद शिमला से चंडीगढ़ लैट रहे पर्यटकों के वाहन का एक्सीडेंट हो (Tourist car accident in solan) गया है. परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है. जबकि चार युवक इस घटना में घायल हुए हैं. पढ़ें शाम 7 बजे तक की खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 23, 2022, 7:02 PM IST

Fire incident in chopal: आसमान से गिर रही थी बर्फ और चौपाल में धू-धू कर जल रहा था मकान, देखें वीडियो

बर्फबारी के दौर के बीच शिमला के चौपाल से आगजनी (Fire incident in chopal) का एक मामला सामने आया है. चौपाल में एक मकान में भीषण आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गए है. वहीं, बर्फबारी के बाद रास्ते बंद होने के कारण न अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा पाया और न ही पुलिस. लोग अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

अत्यधिक बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर, 80 से ज्यादा सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

जिला किन्नौर में दो दिन से हो रही अत्यधिक बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के कारण जिले के करीब 80 से ज्यादा सड़क सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया (road closed in kinnaur) है. बर्फबारी से जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली गुल होने के साथ मोबाइल सेवाएं भी ठप हो चुकी है और किन्नौर लगभग देश दुनिया से कट चुका है.

शिमला से बर्फबारी देख चंडीगढ़ वापस लौट रहे थे पर्यटक, परवाणू में सड़क दुर्घटना का हुए शिकार

शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla) का आनंद लेने के बाद शिमला से चंडीगढ़ लैट रहे पर्यटकों के वाहन का एक्सीडेंट हो (Tourist car accident in solan) गया है. परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है. जबकि चार युवक इस घटना में घायल हुए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि यह सड़क हादसा चालक द्वारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अत्यधिक बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर, 80 से ज्यादा सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

जिला किन्नौर में दो दिन से हो रही अत्यधिक बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के कारण जिले के करीब 80 से ज्यादा सड़क सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया (road closed in kinnaur) है. बर्फबारी से जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली गुल होने के साथ मोबाइल सेवाएं भी ठप हो चुकी है और किन्नौर लगभग देश दुनिया से कट चुका है

सिरमौर में बर्फबारी: 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध, 500 गांव में बिजली आपूर्ति ठप

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी के बाद हालात एक बार फिर असमान्य हो गया है. बात अगर जिला सिरमौर की करें तो यहां भारी बर्फबारी के (snowfall in Sirmaur) चलते तीन उपमंडलों के अंतर्गत 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं. 500 गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है. पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है.

ENJOY! शिमला में भारी बर्फबारी, काफी तादात में पहुंचे पर्यटक, अठखेलियां करते आए नजर

राजधानी शिमला में शनिवार से बर्फबारी हो रही (snowfall in shimla) है. वहीं बर्फ में मस्ती करने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक लगातार शिमला का रूख कर रहे हैं. बात करें ऐतिहासिक रिज मैदान की तो, यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा है. पर्यटक बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर (tourist enjoying snowfall in shimla) आ रहे हैं.

सिरमौर की चूड़धार चोटी पर अब तक 15 फीट हिमपात, जन जीवन प्रभावित

सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में (snowfall in sirmaur) बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां किसान बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं, लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बता दें कि जिले की सबसे बड़ी चोटी चूड़धार में 15 फीट बर्फ पड़ गई है. वहीं, जिले में बर्फबारी के कारण कई (problems during snowfall in sirmaur) सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं और बिजली समेत पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ में किया 'संपर्क से समर्थन यात्रा' का आगाज, कही ये बात

हिमाचल की जयराम सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. सरकार ने इन चार सालों में कितने विकासकार्य किए और सरकार की कितनी योजनाएं धरातल पर उतरी इन सबके बारे में जनता को अवगत करवाने के उद्देश्य से कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने संपर्क से समर्थन यात्रा शुरू कर रही है. यात्रा का शुभारंभ कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) से किया.

वाल्मीकि सभा मंडी की नई कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल चुने गए प्रधान
मंडी शहर की वाल्मीकि सभा की एक बैठक (Valmiki Sabha Mandi) रविवार को आयोजित की गई. बैठक में सभा का नया प्रधान भी चुना गया. सभा के चुनाव के द्वारा रोशन लाल को वाल्मीकि सभा मंडी का नया प्रधान चुना गया है. इसके साथ ही दिलीप राज को उप प्रधान, अजय हंस को सचिव, मनीष को सह सचिव, कमल किशोर को कोषाध्यक्ष, गौरव व मनीष मटरू को स्टोर कीपर और रविकांत व अश्वनी चंदेल को मीडिया प्रभारी का भार दिया गया है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद अहम फैसले भी लिए गए.

बीजेपी सरकार ने 4 साल सिर्फ बातें करते बिता दिए, विकास केवल कागजों में हुआ: विधायक सतपाल रायजादा

विधानसभा क्षेत्र ऊना के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सीएम द्वारा किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार को विकास के मुद्दे पर भी जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि बड़े-बड़े दावों पर महज कागजी विकास से वाहवाही लूटी जा (Satpal Singh Raizada target Himachal government) रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की दयनीय हालत का यह आलम है कि विपक्षियों पर छापेमारी करवा कर अपनी स्किन सेफ रखने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं :मंडी जहरीली शराब मामला: SIT ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details