ENJOY! शिमला में भारी बर्फबारी, काफी तादात में पहुंचे पर्यटक, अठखेलियां करते आए नजर
राजधानी शिमला में शनिवार से बर्फबारी हो रही (snowfall in shimla) है. वहीं बर्फ में मस्ती करने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक लगातार शिमला का रूख कर रहे हैं. बात करें ऐतिहासिक रिज मैदान की तो, यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा है. पर्यटक बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर (tourist enjoying snowfall in shimla) आ रहे हैं.
सिरमौर की चूड़धार चोटी पर अब तक 15 फीट हिमपात, जन जीवन प्रभावित
सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में (snowfall in sirmaur) बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां किसान बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं, लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बता दें कि जिले की सबसे बड़ी चोटी चूड़धार में 15 फीट बर्फ पड़ गई है. वहीं, जिले में बर्फबारी के कारण कई (problems during snowfall in sirmaur) सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं और बिजली समेत पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ में किया 'संपर्क से समर्थन यात्रा' का आगाज, कही ये बात
हिमाचल की जयराम सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. सरकार ने इन चार सालों में कितने विकासकार्य किए और सरकार की कितनी योजनाएं धरातल पर उतरी इन सबके बारे में जनता को अवगत करवाने के उद्देश्य से कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने संपर्क से समर्थन यात्रा शुरू कर रही है. यात्रा का शुभारंभ कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) से किया.
वाल्मीकि सभा मंडी की नई कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल चुने गए प्रधान
मंडी शहर की वाल्मीकि सभा की एक बैठक (Valmiki Sabha Mandi) रविवार को आयोजित की गई. बैठक में सभा का नया प्रधान भी चुना गया. सभा के चुनाव के द्वारा रोशन लाल को वाल्मीकि सभा मंडी का नया प्रधान चुना गया है. इसके साथ ही दिलीप राज को उप प्रधान, अजय हंस को सचिव, मनीष को सह सचिव, कमल किशोर को कोषाध्यक्ष, गौरव व मनीष मटरू को स्टोर कीपर और रविकांत व अश्वनी चंदेल को मीडिया प्रभारी का भार दिया गया है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद अहम फैसले भी लिए गए.
बीजेपी सरकार ने 4 साल सिर्फ बातें करते बिता दिए, विकास केवल कागजों में हुआ: विधायक सतपाल रायजादा
विधानसभा क्षेत्र ऊना के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सीएम द्वारा किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार को विकास के मुद्दे पर भी जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि बड़े-बड़े दावों पर महज कागजी विकास से वाहवाही लूटी जा (Satpal Singh Raizada target Himachal government) रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की दयनीय हालत का यह आलम है कि विपक्षियों पर छापेमारी करवा कर अपनी स्किन सेफ रखने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं :मंडी जहरीली शराब मामला: SIT ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी