हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

प्रदेश सरकार द्वारा जारी छठे आयोग (6th Pay commission in Himachal) की विसंगतियों को लेकर प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ और हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. तीनों संघ के एक बैनर तले विसंगतियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उन्हें दूर कर कर्मचारियों को लाभ लेने की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने विषय को लेकर संघ पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और सभी की मांग पर कमेटी के गठन करने के दिशा निर्देश भी जारी किए. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वेतनमान की विसंगतियां दूर होंगी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Jan 12, 2022, 7:05 PM IST

6th Pay Commission in Himachal: छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए बनेगी कमेटी, सीएम ने दिए निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा जारी छठे आयोग (6th Pay commission in Himachal) की विसंगतियों को लेकर प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ और हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. तीनों संघ के एक बैनर तले विसंगतियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उन्हें दूर कर कर्मचारियों को लाभ लेने की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने विषय को लेकर संघ पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और सभी की मांग पर कमेटी के गठन करने के दिशा निर्देश भी जारी किए. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वेतनमान की विसंगतियां दूर होंगी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू पहुंचे शिमला, बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बनाई ये रणनीति

तजिंदर पाल बिट्टू को कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल के सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी के तहत बुधवार को पहली बार तजिंदर पाल बिट्टू शिमला (Tajinder Singh reached Shimla) पहुंचे. जहां उनका स्वागत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेताओं द्वारा किया (kuldeep rathore welcomed Tajinder Singh) गया. वहीं, उन्होंने शिमला में नगर निगम व प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का दावा (Himachal assembly elections 2022) किया है.

पांवटा के कांटी मशवा में भूस्खलन, सामुदायिक भवन और एक मकान को खतरा

हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश और बर्फ का सिलसिला जारी है. वहीं, जरा सा मौसम खुलते ही ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए दिक्कतों पैदा हो गई हैं. ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब (Landslide in Kanti Mashwa of Paonta) से मात्र 40 किलोमीटर दूर कांटी मशवा पंचायत का है. जहां भूस्खलन से सामुदायिक भवन को खतरा पहुंच गया है. सामुदायिक भवन की एक दीवार बिल्कुल लटक चुकी है और यह कभी भी गिरकर लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं, गांव के लोगों ने उपायुक्त सिरमौर और स्थानीय नेताओं से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द यहां पर दीवार बनाई जाए ताकि इस खतरे से लोगों को बचाया जा सके.

Municipal Council Paonta Sahib: पांवटा साहिब में कूड़ा निष्पादन समस्या, ग्रामीणों ने जताया विरोध

नगर परिषद पांवटा साहिब (Municipal Council Paonta Sahib) में डंपिंग साइट बनाने को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डंपिंग साइट के विरोध में बुधवार को केदारपुर (Kedarpur people protest in paonta) के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों को शांत किया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट पर भड़के युकां अध्यक्ष निगम भंडारी, जानें क्या है मामला

किन्नौर जिले के काफनू में रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट से (Ramesh and panchor hydro project kinnaur) 36 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भण्डारी ने बुधवार को प्रदेश सरकार व प्रोजेक्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला के काफनू में इन दिनों रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा काफनू के स्थानीय कर्मचारियों के साथ शोषण किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते स्थानीय कर्मचारियों को नौकरी पर वापिस नहीं लेती, तो युवा कांग्रेस सरकार व रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन करेगी.

व्यापार मंडल सोलन ने की एसडीएम से मुलाकात, उठाई ये मांग

जिला सोलन में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के फैसले का व्यापार मंडल सोलन ने विरोध किया है. जिसके संदर्भ में बुधवार को व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसडीएम सोलन अजय यादव मुलाकात की (vyapar mandal solan meet SDM) और एक ज्ञापन (vyapar mandal solan Submitted memoradum) भी सौंपा. व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से शनिवार को दुकानें खुली रहने की मांग की है.

Drugs Smuggling in Himachal: हिमाचल में बढ़ रहा नशे का कारोबार, एडवोकेट रोहित शर्मा ने जताई चिंता

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (Advocate Rohit Sharma PC Hamirpur) ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर प्रदेश में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पांव पसार रहा है. हमीरपुर में भी ड्रग्स केस काफी बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस का सहयोग करके इस काले कारोबार में जुटे ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.

Teenagers vaccine in Himachal: हमीरपुर में 23 हजार बच्चों का लगी वैक्सीन, जल्द पूरा होगा लक्ष्य

हमीरपुर जिले में 2 दिन के भीतर 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Children Got vaccine in Hamirpur) के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. महज 9 दिन के भीतर ही पात्र लाभार्थियों के 82 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 23 हजार विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगा दी है. इसके अलावा 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन को जल्द पूरा किया जाएगा. जबकि गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण (Corona cases in Himachal) से बचा जा सके.

UNA JOA IT EMPLOYEES: वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ कर्मचारियों ने सतपाल सत्ती को सौंपा ज्ञापन

डीसी कार्यालय ऊना में कार्यरत जेओएआईटी वर्ग के (UNA JOA IT EMPLOYEES) कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई वेतन आयोग की सिफारिशों पर एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की इन सिफारिशों को पंजाब की तर्ज पर लागू ही नहीं किया गया. ऐसे में कर्मचारियों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (JOA IT employees meet Satpal Satti) से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. वहीं, सतपाल सत्ती ने भी कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का हल करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा.

Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव

ब्यास नदी से एक महिला का शव (dead body recovered in kullu) बरामद हुआ है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on crime) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक की पहचान देव दासी, निवासी न्यूली के रूप में हुई है. महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details