हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उन्नाव में सदर विधायक को किसान ने मारा थप्पड़, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - डीवाईएफआई का एचपीयू पर आरोप

पांवटा साहिब में सबसे अधिक नशा तस्करी के मामलों का खुलासा पुलिस कर रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने गांजे सहित प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित दो आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल पांवटा साहिब (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) थाना पुलिस टीम ने गांजा व नशीले कैप्सूल सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. दोनों से 233 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 7, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:08 PM IST

सदर विधायक को वृद्ध ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

उन्नाव(उत्तर प्रदेश) : भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक पंकज गुप्ता की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सदर से मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता एक मंच पर बैठे हैं. वहीं, सामने से आए एक बुजुर्ग किसान ने पंकज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसान को पकड़ लिया और मंच से उसे नीचे ले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सूत्रों की माने तो बुजुर्ग किसान आवारा जानवरों से बहुत परेशान था. इसे लेकर वह कई बार शिकायत भी कर चुका था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी. इससे परेशान वह भाजपा की जनसभा में पहुंच गया और पंकज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. .

सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी

हिमाचल की पहली फूल मंडी (Himachal first flower market) का सोलन जिले के परवाणू में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोकार्पण किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाजार में 25 प्रतिशत फूल हिमाचल से जाता है. प्रदेश के बागवान अपने फूल मंडी में विक्रय कर अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. राज्य में केसर के उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है. दाल चीनी के उत्पादन के लिए सोलन सहित कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.

2 drug smugglers arrested in Sirmaur: Barber Shop की आड़ में नशे का कारोबार! गांजे व प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित 2 गिरफ्तार

पांवटा साहिब में सबसे अधिक नशा तस्करी के मामलों का खुलासा पुलिस कर रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने गांजे सहित प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित दो आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल पांवटा साहिब (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) थाना पुलिस टीम ने गांजा व नशीले कैप्सूल सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. दोनों से 233 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में हमीरपुर में जलाया गया पंजाब सरकार और सीएम चन्नी का पुतला

विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में हमीरपुर के हीरा नगर में (effigy of Punjab CM Channi) भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चन्नी सरकार का पुतला जलाया है. पुतला जलाने के साथ ही भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इस मामले की कड़ी आलोचना भी की है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष (Bjp Protest in Hamirpur) रमेश वर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय, युवा मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष जोगिंदर, युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज पटियाल, युवा मोर्चा मंडल सचिव अक्षय, अभिषेक मिश्रा, शशि पाल, गुलशन मंडल कार्यकारिणी उपस्थित रहे.

बीजिंग विंटर ओलंपिक के बहिष्कार की मांग, शिमला पहुंची तिब्बतन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली

बीजिंग ओलंपिक गेम्स 2022 के बहिष्कार की मांग को लेकर तिब्बत यूथ कांग्रेस (TIBETAN YOUTH BIKE RALLY) देश के 10 राज्यों के 40 शहरों में बाइक रैली निकाल रही है. शुक्रवार को यह रैली राजधानी शिमला पहुंची. जहां, तिब्बतन यूथ कांग्रेस के महासचिव तेंजिन ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार के लिए लोगों से समर्थन मांगा है. बाइक रैली का समापन राजधानी दिल्ली में होगा.

Mandi Tipper Association: टिप्पर, ट्रैक्टर व ठेकेदारों को क्रशर पर नहीं मिल रहे एम फॉर्म

प्रदेश सरकार द्वारा रेत बजरी की सरकारी खरीद पर एम फॉर्म अनिवार्य करना क्रशर मालिकों को रास नहीं आ रहा है. जिस कारण टिप्पर, ट्रैक्टर व ठेकेदारों को बिना एम फॉर्म के रेत बजरी लेने पर दबाव डाला जा रहा (HIMACHAL CRUSHER OWNER ON GOVERNMENT) है. जिला मंडी टिप्पर एसोसिएशन (Mandi Tipper Association) के संयोजक महेश कुमार शर्मा ने बताया क्रशर मालिकों के तानाशाही रवैये के खिलाफ रविवार को धनोटू में बैठक का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष बने अजमेर ठाकुर, कही ये बात

हिमाचल सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की हमीरपुर इकाई की नई कार्यकारिणी का (Transport Retired Employees Hamirpur Unit) गठन हो गया है और अजमेर ठाकुर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद अजमेर ठाकुर ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे और ताकि कार्यकारिणी का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है वह सार्थक हो सके.

सिरमौर वन विभाग की कार्रवाई! पांवटा साहिब के जंगल में नष्ट की गई अवैध शराब की भट्ठी

पांवटा साहिब के जंगलों में अवैध शराब की कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक लंबे अरसे से यहां के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में वन विभाग पांवटा साहिब की (Illegal liquor furnace destroyed in Paonta) टीम ने भंगाणी के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक भट्ठी को तबाह करते हुए 250 लीटर लाहन नष्ट की है. जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भंगाणी क्षेत्र के समीप गोज्जर के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां लगाई गई हैं.

शिमला में कोरोना नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, जानें क्यों रिज मैदान पर पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Himachal) का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को रिज मैदान पर जब पुलिस कर्मचारियों ने (Police cut challan in shimla) बिना मास्क लगाए रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटकों को रोका और उनसे मास्क लगाने को कहा, तो वह पुलिस के साथ ही उलझ पड़े और बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई.

shabby building in Sanjauli: संजौली में चार मंजिला भवन गिरने की कगार पर, मौके पर पहुंचीं मेयर

शिमला में दर्जनों भवन जर्जर (shabby building in Sanjauli ) हो चुके हैं. संजौली में चौक पर जर्जर मकान के कारण लोग खौफ में हैं. शुक्रवार को महापौर, स्थानीय पार्षद ओर अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा (Mayor inspected shabby building) लिया. साथ ही अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब की.

एचपीयू की भर्ती अधिसूचना पर उठे सवाल, डीवाईएफआई शिमला ने लगाए ये आरोप

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्तियों की नोटिफिकेशन पर जनवादी नौजवान सभा ने सवाल खड़े किए हैं. सभा ने विवि प्रशासन से (DYFI Shimla accuses HPU) भर्तियों को लेकर जारी कि गई नोटिफिकेशन को दोबारा से जारी करने व फॉर्म भरने की फीस को कम करने की मांग उठाई है. डीवाईएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:RERA Website Launched In Shimla: अब रियल एस्टेट परियोजनाओं का हो सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details