भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive meeting) आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल वर्चुअल जुड़े थे. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कोविड के समय भी बीजेपी ने जनसेवा के आयाम स्थापित किए. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में सभी कमियों को पूरी करते हुए 2022 के चुनावों के लिए भाजपा तैयार है और हम आने लक्ष्य पर अटल हैं.
हिमाचल में भ्रष्ट सरकार के पतन का आगाज, जनता ने दिखाया आईना : महेश्वर चौहान
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश्वर चौहान ने जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को पहला डोज प्रदेश की जनता ने लगा दिया है और अब दूसरा डोज 2022 के आम चुनावों में लगेगा. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह कांग्रेस ने उपचुनावों में जीत हासिल की है उसी तर्ज पर 2022 के चुनावों में कांग्रेस की ही जीत होगी और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
Down Dale Leopard Attack Case: पोस्टमार्टम में मिले जानवर के बाल, पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
शिमला के डाउन डेल क्षेत्र (Shimla Down Dale Area) में दीपावाली की रात में खेलते हुए रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता मासूम बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तीन महीने पहले कनलोग में तेंदुए ने बच्ची को जिस तरह नोचकर खाया था, उसी तरह की स्थिति इस शव की भी थी. पोस्टमॉर्टम के दौरान हड्डियों के बीच मिले बाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेज दिया गया है.
हमीरपुर जिले में 1811 अभ्यर्थियों ने दी फॉरेस्ट गार्ड के लिए लिखित परीक्षा, 47 रहे अनुपस्थित
फॉरेस्ट सर्किल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड के 37 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 1811 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 47 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे. वहीं, हमीरपुर सर्किल के मुख्य अरण्यपाल (Chief Conservator of Hamirpur Circle) प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे.
गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग, नाहन में केंद्रीय हाटी समिति की बैठक में हुई चर्चा
गिरिपार इलाके को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग पिछले 50 सालों से हाटी समुदाय कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार इस पर कोई विचार नहीं किया. रविवार को केंद्रीय हाटी समिति ने नाहन में एक बैठक आयोजित की. इसमें प्रदेश सरकार से मांगी गई रिपोर्ट पर चर्चा की गई. बैठक में गिरिपार की तकरीबन 120 पंचायतों के अलावा चंडीगढ़, सोलन व शिमला यूनिटों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.