हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 pm - मेजर सोमनाथ शर्मा की पुण्यतिथि

हिमाचल को उड़ता पंजाब बनने से बचाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार कई बिंदुओं पर काम कर रही है. हिमाचल उपचुनावों में मंडी संसदीय सीट पर 12,661 लोगों के मत नोटा के पक्ष में गए हैं. इससे साबित होता है कि लोग भाजपा से तो नाराज हैं ही, कांग्रेस से भी कोई खास खुश नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी न तो प्रतिभा सिंह की है और न ही किसी नेता या दल विशेष की. मंडी यहां के लोगों की है और इस पर उन्हीं का अधिकार है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top-ten-news-of-himachal-pradesh-till-7-pm
फोटो.

By

Published : Nov 3, 2021, 7:05 PM IST

अब ड्रग तस्करों पर आकाश से नजर, केंद्र की मदद से खरीदे जाएंगे ड्रोन कैमरे

हिमाचल को उड़ता पंजाब बनने से बचाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार कई बिंदुओं पर काम कर रही है. पुलिस विभाग की अनुशंसा के बाद नशीले पदार्थों की खेती पर आकाश से नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. इसके अलावा इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर्स पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. हिमाचल में नाइजीरिया मूल के कई नागरिक जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, ड्रग तस्करी में पकड़े गए हैं.

उपचुनाव में विलेन बना नोटा: मंडी लोकसभा सीट में नोटा को मिले 12661 और BJP 7490 मतों से हारी

हिमाचल उपचुनावों में मंडी संसदीय सीट पर 12,661 लोगों के मत नोटा के पक्ष में गए हैं. इससे साबित होता है कि लोग भाजपा से तो नाराज हैं ही, कांग्रेस से भी कोई खास खुश नहीं है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने 7490 वोटों से जीत हासिल की. जबकि मंडी जिले में ही 8195 लोगों ने नोटा दबाया. संसदीय क्षेत्र में 1.7 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

दिवाली को लेकर सतर्क हुआ अग्निशमन विभाग, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

कुल्लू में अग्निशमन केंद्र और चौकियों में तैनात कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के बारे में निर्देश जारी किया गया है. अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टियां भी 1 सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही अवकाश पर गए कर्मचारियों को भी वापस बुलाया गया है.

2024 तक देश के हर मंडल तक पहुंचेगा संघ : डॉ. वीर सिंह रांगड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में आयोजित की गयी थी. हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2024 तक देश के हर मंडल तक संघ को ले जाने की योजना है.

क्षेत्रवाद के नारे को छोड़कर मिलकर विकास कार्य करें सभी नेता: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल उपचुनाव में चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत से पार्टी नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी न तो प्रतिभा सिंह की है और न ही किसी नेता या दल विशेष की. मंडी यहां के लोगों की है और इस पर उन्हीं का अधिकार है.

दिवाली पर अनाथ आश्रम टूटीकंडी पहुंचे CM जयराम, बच्चों संग मनाई खुशियां और बांटे उपहार

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर खुशियों का पर्व दिवाली को मनाने के लिए टूटीकंडी अनाथ आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों में उपहार बांटे. सीएम हर साल दिवाली का त्योहार अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर मनाते हैं. उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी थका हुआ और दुखी क्यों ना हो इस प्रकार के त्योहार हमें प्रेरित करते हैं और नई उर्जा का संचार करते हैं.

हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने हिमाचल उपचुनाव परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से खात बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा की हार का कारण किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी है.

दिवाली पर महंगाई का असर, हमीरपुर बाजार में भीड़ के बावजूद दुकानदार झेल रहे मंदी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और महंगाई का असर दिवाली पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार में लोगों की आवाजाही त्योहारी सीजन होने के बावजूद कम ही देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है. जहां आम जनता सामान की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं, तो वहीं दुकानदारों का भी मानना है कि महंगाई का असर खरीददारों पर भी पड़ रहा है.

कौल सिंह ठाकुर बोले: मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास

भाजपा प्रत्याशी को उसकी अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को संन्यास लेने का इंतजाम कर दिया था. बात कौल सिंह ठाकुर की हो रही है. जिन्होंने चुनावों के दौरान इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे. पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है.

सावधानी पूर्वक मनाएं खुशियों का त्योहार दिवाली, आतिशबाजी करते समय रखें इन बातों का ख्याल

खुशियों और रोशनी का पर्व दिवाली को मनाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. प्रवीण एस भाटिया का कहना है कि आईजीएमसी में दिवाली वाली रात वह अगले दिन सुबह पटाखे से जलने के दर्जनों मामले सामने आते हैं. ऐसे में आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details