हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - मंडी संसदीय सीट

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है. सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh till 7 pm
फोटो.

By

Published : Oct 30, 2021, 7:02 PM IST

प्रदेश में उपचुनाव संपन्न होते ही सरकार ने चलाया महंगाई का डंडा: राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है. आने वाले वक्त में आम आदमी को अगर महंगाई की मार पड़े, तो कोई हैरत नहीं होगी.

मुलायम सिंह का कुनबा संभाल नहीं पाए अखिलेश यादव, अब क्या बढ़ाएंगे: अनुराग ठाकुर

धार्मिक नगरी अयोध्या में शनिवार की दोपहर भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी में हिस्सा लिया.

कांग्रेस के पक्ष में है जनता का मूड: सुंदर सिंह ठाकुर

सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. अब जनता भी इस बात को समझ गई है कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जन से कोई मतलब नहीं है और कांग्रेस ही एकमात्र सहारा बचा हुआ है.

राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता बेहाल, प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल

राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, फेस्टिव सीजन के चलते तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है. शहर में वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से घंटों जाम लग रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में दिखा जोश, पारंपरिक परिधानों में पहुंचे वोटर्स

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. टशीगंग में कुल 47 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला शामिल हैं. सभी मतदाता पारंपरिक परिधान में सज धज कर मतदान केंद्र पहुंचे और यहां पर सभी मतदाताओं ने अपने वोट का भी प्रयोग किया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जीएस बाली को दी गई श्रद्धांजलि, पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया और स्व. जीएस बाली को श्रद्धांजलि दी गई. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शोक जताया

कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शोक जताया है. पूर्व सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुत समय तक जीएस बाली जनता के हितों के लिए और प्रदेश के विकास के लिए काम किया है. वह बहुत हंसमुख और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे.

उपचुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद बदल जाएगा प्रदेश सरकार का नेतृत्व: भवानी सिंह पठानिया

फतेहपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह विधानसभा क्षेत्र में रुकी परियोजनाओं पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो इस पर वह पूरा जोर देंगे और रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.

विधानसभा पहुंचते ही बीजेपी-कांग्रेस से लूंगा 15 साल के बजट का हिसाब: राजन सुशांत

कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से आजाद उम्मीदवार राजन सुशांत ने भाजपा व काग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. मतदान करने के बाद राजन सुशांत ने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है. उन्होंने कहा कि जब वे जीत दर्ज कर शिमला विधानसभा पहुंचेंगे तो वे बीजेपी और कांग्रेस से 15 वर्षों के बजट का हिसाब लेंगे.

त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, नाहन में बाजार के मुख्य रास्तों पर की बैरिकेडिंग

त्योहारी सीजन को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बाजार में भीड़ के समय दोपहिया वाहनों की आवाजाही को रोका जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इसी मांग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है, जिसका स्थानीय दुकानदारों समेत लोगों ने स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details