हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - विपिन परमार

हिमाचल सरकार 6 मार्च को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी. स्थानीय निवासी आशुतोष पाल का कहना है कि मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार को अपने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूर सोचना चाहिए.हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM
top ten news of himachal pradesh till 7 p

By

Published : Mar 5, 2021, 7:00 PM IST

6 मार्च को पेश होगा हिमाचल बजट

हिमाचल सरकार 6 मार्च को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी. स्थानीय निवासी आशुतोष पाल का कहना है कि मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार को अपने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूर सोचना चाहिए.

CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) प्रचलित भाव पर वर्ष 2019-20 में 8.9 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ ₹ 1,62,816 करोड़ रहने का अनुमान है जोकि गत वर्ष 2018-19 में ₹ 1,49,422 करोड़ था.

कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द

स्पीकर विपिन परमार की अध्यक्षता की बैठक के बाद सदन में पांचों कांग्रेस विधायकों के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव लाया गया. जिसे सदन की हरी झंडी मिल गई. अब शनिवार को सभी विधायक सदन में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साल 2021-22 का बजट पेश करेंगे.

हमीरपुर के विद्यार्थियों अभिभावकों और निजी स्कूल प्रबंधकों को राहत की उम्मीद

6 मार्च को वर्ष 2021-22 का बजट पेश होने जा रहा है. ये सीएम जयराम ठाकुर का चौथा और कोरोना संकट के बीच पहला बजट होगा. जयराम सरकार के पेश होने वाले इस बजट से प्रदेश की जनता के साथ विद्यार्थियों, अभिभावकों व निजी स्कूल प्रबंधकों को राहत की उम्मीदें जताई हैं.

बजट 2021-22: कुल्लू में पर्यटन करोबारियों को राहत की आस

बजट को लेकर जिला कुल्लू के पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि पर्यटन व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले सड़कों का होना बेहतर है. जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी व बंजार घाटी अगर बात करें तो वहां पर अभी भी सड़कें डबल नहीं हो पाई है.

सिरमौर के बडू साहिब में एक साथ 16 कोरोना के मामले आए सामने

सिरमौर में एक बार फिर कोरोना अपने पांव फैलाता जा रहा है. दरअसल पच्छाद का बडू साहिब कोरोना का केंद्र बनकर सामने आ रहा है. प्रशासन की पूरी नजर होने के बाद भी संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अकाल एकेडमी का नर्सिंग कॉलेज भी कोरोना का सेंटर बन रहा है.
कुल्लू में प्रदर्शन के दौरान भड़की आग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कुल्लू कांग्रेस ने कुल्लू शहर में बीजेपी सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.

बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने इटली के खिलाड़ी को 4-1 से दी मात

देश के मशहूर बॉक्सिंग स्टार और ओलंपिक क्वालीफायर आशीष चौधरी ने 35वीं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना पदक पक्का कर लिया है. जिला मंडी के सुंदरनगर निवासी आशीष ने इटली के खिलाड़ी को अपने पंच का दम दिखाते हुए एक रोमांचक मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

बल्ह में रिश्ते तार-तार! ससुर ने 21 वर्षीय बहु को बनाया हवस का शिकार

मंडी में एक ससुर ने अपने 21 वर्षीय बहु को हवस का शिकार बनाया है. वहीं, पीड़ित बहु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है.
प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

ब्यास नदी के एकादश रूद्र मंदिर शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. एडीसी मंडी जतिन लाल ने एकादश रूद्र मंदिर में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परम्परा आज भी निभाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details