हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - हिमाचल में बढ़ी सैलानियों की तादाद

हिमाचल कैबिनेट ने चार जिलों में लगा नाइट हटा दिया है. हिमाचल में पहले चरण में अब 1 लाख 35 हजार कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क वैक्सीन लगेगी. हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप बीजेपी सरकार को लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Jan 5, 2021, 7:02 PM IST

बड़ी खबर: प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू

हिमाचल कैबिनेट ने चार जिलों में लगा नाइट हटा दिया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था जिसे अब कैबिनेट ने हटा दिया है.

वैक्सीन का पहला चरण: हिमाचल में 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स का निशुल्क होगा टीकाकरण

हिमाचल में पहले चरण में अब 1 लाख 35 हजार कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क वैक्सीन लगेगी. राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसी के तहत 11 जनवरी को समूचे राज्य में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा.

आचार सहिंता के आरोपों को लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग

हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप बीजेपी सरकार को लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस के नेता चुनाव आयुक्त पी मित्र से सचिवालय में मिले और उन्हें शिकायत पत्र भी सौंपा जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए.

हिमाचल में बर्ड फ्लू से 2 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत, पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट

हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है.

अटल टनल मारपीट मामले में DGP ने लिखा पत्र, पुलिस जवानों की सॉफ्ट स्किल की समीक्षा जरूरी

अटल टनल में पर्यटक की पिटाई के मामले में अब पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसपी कुल्लू , लाहौल स्पीति और थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि पुलिस कर्मी जनता के साथ अच्छे संबंध बनाए. प्रदेश आने वाले लोगों से विनम्रता से पेश आए. इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है.

पर्यटकों की आमद से पटरी पर लौट रहा कारोबार

कोरोना के कारण प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौट रहा है. क्रिसमस और नए साल की शाम पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक मैदानी इलाकों से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि शिमला में भी नए साल के जश्न के बाद भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

SJVNL ने राज्य रेडक्राॅस को भेंट की एम्बुलेंस, राज्यपाल ने की सराहना

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने निगम की ओर से भेंट एम्बुलेंस की चाबियां लीं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं.

बर्फबारी के चलते बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, सासे मनाली ने 5 जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी के चलते हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. हिम और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान(सासे) मनाली ने शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा जिला के उपायुक्तों को एडवाइजरी जारी की है. इन जिलों में पांच और छह जनवरी के बीच हिमस्खलन का खतरा जताया गया है.

हमीरपुर में चुनावी प्रचार जोर-शोर से जारी, वोटरों को लुभाने में डटे प्रत्याशी

हमीरपुर में पंचायती राज चुनावों के लिए प्रचार जारी है. हमीरपुर में मंगलवार को खराब मौसम के बावजूद भी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी साबित करने के लिए जुटे हुए हैं.

प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बैजनाथ, सरकार से किये तीन सवाल

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश 28 दिसंबर से कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शिमला से धर्मशाला तक की पदयात्रा पर निकला है. ये पदयात्रा आज मंगलवार को बैजनाथ पहुंची. बैजनाथ कांग्रेस ने पदयात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक किशोरी लाल, बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल व पदाधिकारियों तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details