हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल की जयराम सरकार पर हमला करते हुए सरकार के पिछले तीन साल के काम पर सवाल उठाए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कांगेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 4 साल पहले लापता महिला हरियाणा क्राइम ब्रांच टीम की मदद से शिमला में मिली है.

news today
news today

By

Published : Dec 20, 2020, 7:00 PM IST

विधायक विक्रमादित्य सिंह का जयराम सरकार पर हमला

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल की जयराम सरकार पर हमला करते हुए सरकार के पिछले तीन साल के काम पर सवाल उठाए हैं. उन्होने कहा कि हमें कुछ भी ऐसा दिखाई नहीं देता जिसके लिए हम सरकार की प्रशंसा करें.

नगर निकाय चुनाव से पहले विवाद

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कांगेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कौल सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने रोस्टर जारी करते समय गड़बड़ियां की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी मर्जी से रोस्टर को तैयार किया है. कौल सिंह ठाकुर न कहा कि सरकार ने आरक्षण रोस्टर 2011 की जनसंख्या के आधार पर जारी करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बिलासपुर में कम हुआ स्क्रब टाइफस का प्रकोप

बिलासपुर में स्क्रब टाइफस का प्रभाव कम हुआ है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने शुरूआती चरण में ही अपनी तैयारियां कर लोगों को जागरूकता सहित बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाए. इसके चलते आंकड़ों में गिरावट आई है. इस साल मात्र 77 मामले सामने आए हैं.

रिज मैदान पर फोन चार्जिंग और फ्री वाई-फाई की मिलेगी सुविधा

शिमला में नगर निगम की ओर से लोगों की सुविधा के लिए फोन चार्जिंग प्वांइट और वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम के सीएचओ डॉक्टर चेतन चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत शिमला के रिज मैदान पर और बस अड्डे में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे.

सिलीगुड़ी से 4 साल पहले लापता महिला शिमला में मिली

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 4 साल पहले लापता महिला हरियाणा क्राइम ब्रांच टीम की मदद से शिमला में मिली है. लीला तावांग की मानसिक स्थिति खराब है. जानकारी के अनुसार हरियाणा क्राइम ब्रांच टीम को जब इस महिला का पता चला तो बड़ी मुश्कत के बाद शिलिगुड़ी में महिला के परिवार को ढूंढ निकाला. आखिरकार, शुक्रवार को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लीला को उसके परिवारवालों के सपुर्द कर दिया. हरियाणा क्राइम ब्रांच इससे पहले भी दर्जनों लापता लोगों को उनके परिवारों से मिला.

26 दिसंबर से 1 जनवरी तक मंडी में बंद रहेगा सर्राफा बाजार

मंडी में सर्राफा व्यापारियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक अवकाश के चलते अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. सर्राफा स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन प्रधान आशुतोष पाल का कहना है कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 दिन तक सर्राफा व्यापारियों की दुकानें बंद रहने से बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम होगी. जिससे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर भी लगाम लगेगी.

विवाहिता ने रिश्तेदार पर लगाया दुराचार का आरोप

मंडी के करसोग में विवाहिता ने अपने रिश्तेदार पर दुराचार करने की शिकायत दर्ज कराई. विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका रिश्तेदार साल 2014 से लेकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया है.

कुल्लू में साढ़े तीन किलो चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के 2 मामलों में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष ने CM को दी चुनौती

आगामी दिनों में प्रदेश में किसानों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. हमीरपुर में हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी पूरी तरह से किसानों के आंदोलन के साथ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

ऊना में 'नो योर पोस्टमैन' योजना से ग्राहकों को मिलेगा लाभ

मुख्य डाकघर ऊना द्वारा ऊना शहर के लिए नो योर पोस्टमैन सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस पहल के तहत अब उन्हें शहर के सभी डाकियों का मोबाइल नंबर व उनके द्वारा निर्धारित किए गए क्षेत्र जिसमें वह डाक बांटने का कार्य करते हैं. उसका विवरण एक डिस्प्ले बोर्ड पर दिया जाएगा. इसके संबंधित सारी जानकारी भविष्य में गूगल के माध्यम से भी ग्राहकों को उपलब्ध हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details