PM MODI RALLY IN SHIMLA: सीएम जयराम ने जनता को दिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का न्योता
केन्द्र की मोदी सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल का जश्न शिमला के (PM MODI RALLY IN SHIMLA) ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर शिमला आ रहे हैं. इसके लिए शिमला के रिज मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रैली की तैयारियों पर सीएम पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. इसके साथ ही सीएम प्रदेश के अन्य नेताओं को भी रैली का निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam invited the public for PM MODI RALLY ) ने प्रदेश की जनता को निमंत्रण दिया है.
केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं और यहां पर रिज मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के हिमाचल आने पर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मनाली और धर्मशाला आ चुके हैं, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा उन्होंने नहीं की है, जबकि देश में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए काफी सौगातें दी हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं तो हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करें.
PM modi Himachal visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले शिमला के माल रोड पर पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट
पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. ये वे पुलिस के जवान होंगे जो पीएम के इर्द-गिर्द रहेंगे और उनकी सुरक्षा ड्यूटी का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. पुलिस सोमवार को अवैध तरीके से सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी हटाने का काम करेगी. सुबह से ही पुलिस के वाहन सड़कों पर चारों तरफ नजर रखेंगे और क्रेन के माध्यम से अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटा दिया जाएगा.
नहीं रहे पूर्व राज्य मंत्री मास्टर रूप सिंह, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जनता दल सरकार में राज्य मंत्री रहे मास्टर रूप सिंह का निधन हो गया है. वे 95 वर्ष के थे. उनके निधन का समाचार सुनते ही रेणुका विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि रूप सिंह 1977 से 1982 में सूचना एवं जन संपर्क विभाग राज्य मंत्री व हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन रहे. उस समय जनता दल की सरकार से चुनाव लड़ा और जीते. उस समय सीएम शांता कुमार की सरकार वह राज्य मंत्री रहे. वह पिछले कई वर्षों से घर पर थे और अस्वस्थ चल रहे थे.
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचारसमिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को (Sukhvinder Singh Sukhu public meeting in Hamirpur) अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में अनदेखी से आहत कांग्रेस नेत्री के विरोध का सामना करना पड़ा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ कस्बे में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, तो यहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ने अनदेखी से आहत होकर सुक्खू को मंच पर ही खरी-खोटी सुना दी. इतना ही नहीं वीरभद्र खेमे की इस कांग्रेस नेत्री ने अनदेखी के इस मसले को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समक्ष रखने का भी मंच पर ही ऐलान कर दिया.