हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इस डॉक्यूमेंट्री में देखिए किन्नौर जिले की खूबसूरती, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 27, 2022, 5:01 PM IST

मनाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी फिर से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. विधायक राजीव बिंदल ने नाहन में बीजेपी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ (BJP election office in Nahan) किया. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

मनाली से महेंद्र ठाकुर ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मनाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी फिर से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. वहीं मनाली विधानसभा क्षेत्र से संघ से जुड़े हुए भाजपा नेता महेंद्र ठाकुर (Manali BJP leader Mahendra thakur) ने भी चुनाव लड़ने के का दावा पेश किया है. महेंद्र ठाकुर का साफ तौर कहना है कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलता है तो इसके बाद भी वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में महेंद्र ठाकुर के दावे से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

'भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा है केंद्रीय नेतृत्व, हिमाचल में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार निश्चित'

विधायक राजीव बिंदल ने नाहन में बीजेपी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ (BJP election office in Nahan) किया. इस दौरान उन्होंने चुनावों को लेकर भी चर्चा की और कहा कि भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार भाजपा की जीत तय है. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

World Tourism Day 2022: इस डॉक्यूमेंट्री में देखिए किन्नौर जिले की खूबसूरती

World Tourism Day 2022: किन्नौर किन्नौर जिले के सभी पर्यटन क्षेत्रों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को मंगलवार को डीसी किन्नौर ने जिले में मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लोगों तक पहुंचाने के लिए रिलीज किया है. इस डॉक्यूमेंट्री से देश विदेश के लोगों को किन्नौर जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों से लोग अवगत होंगे और जिले में पर्यटन विकसित होने के बाद लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

चंबा में उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ का बिजली बिल बकाया, विभाग ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

चंबा में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब चार करोड़ रुपये का बिल बकाया (Consumers not deposited electricity bill in chamba) है. चंबा जिले में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं कराने के कारण बिजली विभाग के ऊपर करोड़ों का कर्ज हो गया है, बिजली विभाग के पास ऐसे हजारों उपभोक्ता हैं जो पिछले लंबे समय से बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. इन्हें सख्ती के साथ आगामी पंद्रह दिनों के भीतर बिल जमा करवाने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू के बजौरा में 32 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, वोल्वो बस के जरिए हो रही थी तस्करी

कुल्लू के बजौरा में नाके के दौरान पुलिस ने 32 ग्राम हेरोइन (Youth arrested with 32 grams in kullu) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, पुलिस इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने में भी जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेंगे पीएम मोदी, 25 साल बाद बिजली महादेव के भी करेंगे दर्शन

पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर हैं. पहले वह बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को जनता को समर्पित करेंगे. वहीं, बिसासपुर के बाद पीएम मोदी कुल्लू पहुंचेंगे. यहां वह बिजली महादेव के (PM Modi will visit Bijli Mahadev temple) दर्शन करेंगे. इसके उपरांत पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में (PM Modi to attend Kullu Dussehra) भाग लेंगे.

आशा पारेख को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, 30 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू देंगी सम्मान: अनुराग ठाकुर

भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा हो गई है. इस साल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा. आगामी 30 सितंबर को उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. (Dadasaheb Phalke Award 2022 to Asha Parekh)

करनाल में हिमाचल पुलिस का जवान चरस सप्लाई करते गिरफ्तार, कार से 1.5 KG चरस बरामद

हरियाणा के करनाल में हिमाचल पुलिस का एक जवान चरस सप्लाई करते रंगे हाथों पकड़ा (Himachal Police jawan arrested in karnal) गया है. आरोपी पुलिसकर्मी के पास से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा की लिस्ट आने से पहले ही बोले सुभाष शर्मा, 'बिलासपुर सदर से मेरा टिकट पक्का'

बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र (Bilaspur Sadar Assembly Constituency) से भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने दावा किया है कि उनका टिकट पक्का है और वह चुनाव लड़ेंगे. सुभाष शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरे हैं. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें टिकट जरूर दिया जाएग. पढ़ें पूरी खबर...

जब बच्चों के साथ बच्चे बन गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, देखें वीडियो..

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) हमेशा एक्टिव नेताओं की सूची रहते हैं. आए दिन उनकी कई वीडियो भी सामने आती रहती हैं. कभी वह खेल कुद करते तो कभी हंसी मजाक करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार अनुराग ठाकुर बच्चों के साथ बच्चे बन गए. दरसअस अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. आज अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सुजानपुर विधानसभा में बीड़ बगेहड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम वाटिका का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद छोटी बच्ची से इस वाटिका का उद्घाटन करवाया. इतना ही नहीं इसके बाद अनुराग ठाकुर बच्चों के साथ खेलते दिखे. उन्होंने पहले तो बच्चों को झूला झूलाया. फिर खुद भी बच्चे बनकर झूला झूलने लगे. आप भी देखें अनुराग ठाकुर का ये वीडियो (Anurag Thakur video of Playing with kids)...

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस से 60 साल में टॉयलेट तक नहीं बने, अब बल्क ड्रग पार्क पर उठा रहे सवाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details