हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - मंडी संसदीय सीट

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर है. कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शोक जताया है. फतेहपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह विधानसभा क्षेत्र में रुकी परियोजनाओं पर कार्य करेंगे.

top news
top news

By

Published : Oct 30, 2021, 5:01 PM IST

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जीएस बाली को दी गई श्रद्धांजलि, पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया और स्व. जीएस बाली को श्रद्धांजलि दी गई. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शोक जताया

कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शोक जताया है. पूर्व सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुत समय तक जीएस बाली जनता के हितों के लिए और प्रदेश के विकास के लिए काम किया है. वह बहुत हंसमुख और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे.

उपचुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद बदल जाएगा प्रदेश सरकार का नेतृत्व: भवानी सिंह पठानिया

फतेहपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह विधानसभा क्षेत्र में रुकी परियोजनाओं पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो इस पर वह पूरा जोर देंगे और रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.

विधानसभा पहुंचते ही बीजेपी-कांग्रेस से लूंगा 15 साल के बजट का हिसाब: राजन सुशांत

कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से आजाद उम्मीदवार राजन सुशांत ने भाजपा व काग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. मतदान करने के बाद राजन सुशांत ने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है. उन्होंने कहा कि जब वे जीत दर्ज कर शिमला विधानसभा पहुंचेंगे तो वे बीजेपी और कांग्रेस से 15 वर्षों के बजट का हिसाब लेंगे.

त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, नाहन में बाजार के मुख्य रास्तों पर की बैरिकेडिंग

त्योहारी सीजन को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बाजार में भीड़ के समय दोपहिया वाहनों की आवाजाही को रोका जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इसी मांग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है, जिसका स्थानीय दुकानदारों समेत लोगों ने स्वागत किया है.

KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने भी आज लोकसभा चुनाव में 18वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है और अब तक सभी चुनावों में 33 मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है. जिला प्रशासन ने शनिवार को मास्टर श्याम सरन नेगी का पारम्परिक तौर तरीके से भव्य स्वागत किया और उनको मतदान केंद्र तक वाद्य यंत्रों से रेड कार्पेट पर स्वागत कर पहुंचाया गया.

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बूथों पर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह

एक ओर जहां प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर लोगों में जोश और उत्साह है तो वहीं रामपुर में चार बूथों पर कुछ स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. दरअसल लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है. आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं.

CM जयराम ठाकुर ने अपने परिवार समेत किया मतदान, लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने- अपने क्षेत्र में मतदान के लिए जरुर जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें. वहीं, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. हालांकि उनके पिता पंडित सुखराम और उनका बेटा आश्रय शर्मा वोट डालने नहीं पहुंच पाए.

हिमाचल की जनता को पसंद है सरकारी मिठाई, दीवाली और भाई दूज पर मिल्कफेड बेचेगा 500 क्विंटल स्वीट्स

हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड इस साल दिवाली पर विभिन्न तरह की मिठाईयां बनाने जा रहा है. मिल्कफेड विभाग 500 क्विंटल मिठाई बनाएगा जो कि पिछले साल के मुकाबले 100 क्विंटल ज्यादा है. इस बार मिठाइयों में बर्फी, गुलाब-जामुन, लड्डू, क्रीमी बर्फी, पंजीरी और अन्य विशेष मिठाइयां बनाई जाएंगी.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने किया मतदान, दिया ये संदेश

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी मनाली विधानसभा के तहत आने वाले अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के विकास में वोट का अहम स्थान है. ऐसे में देश व राष्ट्र की तरक्की के लिए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने अपने वोट का प्रयोग जरूर करें. इसी कड़ी में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में सुबह के समय वोट प्रतिशत कम है, लेकिन गांवों में लोग सुबह ही वोट करने के लिए निकल रहे हैं. वहीं, मलाणा में आगजनी के बाद भी लोगों में वोट करने का जज्बा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details