हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - आज की बड़ी खबरें

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 22, 2021, 4:59 PM IST

हिमाचल में कांग्रेस पार्टी एकजुट, बीजेपी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: आनंद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और प्रदेश के लोगों के हितों में भी लगातार आवाजें भी उठा रहे हैं. अब भाजपा का वर्चस्व खत्म होने वाला है और देश भर में उनकी यह गलतफहमी दूर हो जाएगी कि वह सदा के लिए कायम रहेंगे.

MLA जवाहर ठाकुर का विवादित बयान, बोले- पति की मृत्यु होने पर एक साल तक मातम मनाती है पत्नी

हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं. वहीं, द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज में 3 सप्ताह के भीतर शुरू होगा 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयासों से यह प्लांट 3 सप्ताह के भीतर स्थापित हो जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिसन और पेडिट्रिक्स वार्ड में बेड की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन वार्ड को सीधा रैंप से जोड़ा जाएगा और यहां पर अन्य मरीजों का प्रवेश होगा.

MLA जवाहर ठाकुर का बयान महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच का उदाहरण : जैनब चंदेल

चुनावी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर महिला कांग्रेस मुखर हो गई है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि इनके नेताओं ने हमेशा ही महिलाओं को दबाने का कार्य किया है. भाजपा में ऐसे बहुत से नेता हैं जो अपने गृहस्थ जीवन को संभाल नहीं पाए हैं तभी महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां करते रहते हैं.

मणिकर्ण घाटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 37 नशीले LSD पेपर के साथ 2 पर्यटक गिरफ्तार

मणिकर्ण घाटी में पुलिस की विशेष टीम ने दो पर्यटकों को 37 नशीले एलएसडी पेपर के साथ पकड़ा है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम जब बीते दिनों मणिकर्ण क्षेत्र में गश्त पर थी, तो उन्हें सूचना मिली कि दो युवक निजी होटल में ठहरे हुए हैं और वह नशीले ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने जब कटागला में एक गेस्ट हाउस में ठहरे युवकों के कमरों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से एलएसडी पेपर बरामद किए गए.

हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर से दो और ट्रैकर्स के शव बरामद, 2 की तलाश जारी : DC किन्नौर

शुक्रवार को किन्नौर के क्षेत्राधिकार की तरफ से गए रेस्क्यू टीम को भी 2 शव मिलने की सूचना मिली है और 2 लोग अभी भी लापता हैं. डीसी किन्नौर ने बताया कि 2 शवों को आईटीबीपी और सेना रिकवर कर रही है और 2 अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है.

नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर चिट्टे के साथ गिफ्तार

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब 50 ग्राम चिट्टा मिला है. डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

करसोग के नरोल गांव में पुलिस की दबिश, घर की छत से बरामद की 15 लीटर देसी लाहण

करसोग के नरोल में पुलिस ने रिहायशी मकान में दबिश देकर 15 लीटर देसी लाहण बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात की है. डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दर्दनाक हादसा: ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो सवार की मौत

शिमला के ठियोग इलाके में एक कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

देश का पहला 100 फीसदी Vaccinated राज्य बन सकता है हिमाचल, 55 प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज

हिमाचल प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर देश का पहला राज्य बन सकता है. प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कारण ही राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हुई है. प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं, जिनका कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details