हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - himachal news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला अस्पताल पहुंचकर सिराज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल भारतीय मजदूर संघ महासचिव मंगत नेगी के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm
top ten news of himachal pradesh till 5 pm

By

Published : Feb 21, 2021, 5:06 PM IST

सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला अस्पताल पहुंचकर सिराज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम बोले कि सरकार की ओर से घायल लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी.

आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम से की मुलाकात

आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल भारतीय मजदूर संघ महासचिव मंगत नेगी के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों से सीएम को अवगत करवाया.

अविनाश राय खन्ना ने सीएम और पूर्व CM को भेंट की अपनी पुस्तक

हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को अपनी पुस्तक "इनिशिएटिव्स-एक पहल" भेंट की. हिमाचल बीजेपी ने पुस्तक भेंट करने की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किन्नौर में लोगों को किया संबोधित

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत पूह में लोगों को संबोधित करते हुए लड़कियों की शिक्षा पर बल देने की बात कही. राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों की पढ़ाई से ही परिवार और समाज आगे बढ़ेगा.

देवभूमि हिमाचल में सौर ऊर्जा के दोहन से जगमगाए दुर्गम क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली की समस्या के समाधान के लिए हिमाचल सरकार ने हिमऊर्जा विभाग के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया है. इसके अंतर्गत दुर्गम क्षेत्रों के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान हुआ है और प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी सौर ऊर्जा के दोहन को बढ़ावा मिला है.

रिवालसर में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय छेश्चु मेला शुरू

रिवालसर में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय छेश्चु मेले का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा किया. उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है.

निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट

शिमला के कुछ निजी स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने से पहले कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा है. इसके चलते स्कूली बच्चे आजकल आईजीएमसी में लगी लंबी लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर हो गए हैं.

फातरू में स्कीइंग का प्रशिक्षण में देश भर के 40 स्पेशल बच्चों ने ली ट्रेनिंग

कुल्लू के फातरू में 7 राज्यों के 40 विशेष बच्चों को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया गया. 8 फरवरी को शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर 20 फरवरी को खत्म हो गया.

परिजनों ने उपचार के दौरान हुई मौत को बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

कहल्हणी में हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों ने जोनल हॉस्पिटल मंडी की अव्यवस्थाओं की शिकायत लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर को दी. सीएम ने सीएमओ मंडी को निर्देश दिए कि अगर किसी को रेफर करने की जरूरत है तो उसे तुरंत प्रभाव से रsफर किया जाए और किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रों की माघ नवमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे. गुप्त नवरात्रों की पावन वेला पर श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details