हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - विधायक विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू में अब रोहतांग रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसपर 450 करोड़ रुपये का खर्च होंगे. कम्पनी की ओर से रोपवे का काम 3 चरणों में तैयार किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त की गई नर्सों को टर्मिनेट करने के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बिलासपुर में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण और गैंगरेप के मामले में पिड़िता की मां ने पुलिस पर बेटी को पीटने और अमानवीय बातें कहने का आरोप लगाया है. पढ़िए शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 5 PM
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 7, 2020, 4:59 PM IST

  • अटल टनल के बाद रोहतांग रोपवे बनेगा सैलानियों के लिए आकर्षण PM समेत CM ने की मॉडल की तारीफ

कुल्लू में अब रोहतांग रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसपर 450 करोड़ रुपये का खर्च होंगे. कम्पनी की ओर से रोपवे का काम 3 चरणों में तैयार किया जाएगा. वहीं, प्रदेश सरकार ने रोप-वे निर्माण के लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

  • बिलासुपर में नाबालिग के साथ गैंगरेप पीड़िता की मां ने पुलिस पर बेटी को पीटने का लगाया आरोप

बिलासपुर में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण और गैंगरेप के मामले में पिड़िता की मां ने पुलिस पर बेटी को पीटने और अमानवीय बातें कहने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने मांग की है कि दुष्कर्म के दोषियों के साथ ही दुर्रव्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

  • कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार पर साधा निशाना आउटसोर्स कर्मचारियों के हक में उठाई मांग

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त की गई नर्सों को टर्मिनेट करने के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सरकार और कॉलेज प्रशासन के इस फैसले को मानवीय मूल्यों के प्रति क्रूरता करार दिया.

  • DDU सुसाइड मामले में सरकार को सौंपी गई 27 पन्नों की जांच रिपार्ट

डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के आत्महत्या करने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. प्रशासन ने जांच रिपार्ट सरकार को सौंप दी है. 27 पन्नों की इस जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. इसके अलावा जांच अधिकारी की ओर से मामले में कुछ सुझाव भी दिए हैं.

  • DSP संजय शर्मा ने शाहतलाई में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएसपी संजय शर्मा ने पुलिस थाना शाहतलाई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना शाहतलाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.

  • विक्रमादित्य ने किया जनता से सीधा संवाद

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा सरकारी परिसर में जन संवाद का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी. इस दौरान लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बसें न चलने की समस्या को लेकर विधायक के पास पहुंचे और बस सेवा बहाल करने की गुहार लगाई.

  • किन्नौर में हैंडीक्राफ्ट को दिया जाएगा खास महत्व

किन्नौर में हैंडीक्राफ्ट विलेज विकसित करने की संभावना को तलाशने के लिए हिमाचल प्रदेश हथकरघा एंव हस्तशिल्प निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने जेएसडब्ल्यू प्रबन्धन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण समापन समारोह की अध्यक्षता की. संजीव कटवाल ने कहा की किन्नौर जिला अपने हथकरघा उत्पादों के लिए देश व विदेश में जाना जाता है.

  • यूजी परीक्षाओं को लेकर कैबिनेट में होगा फैसला शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव

स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला सरकार ने अभी नहीं लिया है, जिससे स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. अभी विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला हो सकता है.

  • HPU में मेरिट के आधार पर दाखिले के फैसले का SFI ने किया विरोध

एचपीयू शिमला की एसएफआई इकाई ने प्रशासन के प्रवेश परीक्षा न करवाने के फैसले का विरोध किया है. शिमला एसएफआई इकाई अध्यक्ष रविंद्र चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार और एचपीयू कोरोना को अवसर बनाने का पूरा प्रयास कर रहा है. लगातार छात्र विरोधी फैसले उन पर थोपे जा रहे हैं.

  • करुणामूलक संघ ने किया डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

विभागों में करुणामूलक पदों को न भरने को लेकर अब आश्रितों ने भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दे दी है. बिना शर्त और वन टाइम सेटलमेंट के तहत नौकरी देने को लेकर बुधवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर हिमाचल करुणामूलक संघ ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से बिना शर्त नौकरी देने की मांग उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details