हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Surendra Shourie on banjar election

21 जनवरी को पंचकूला में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा और हिमाचल सरकार के बीच प्रस्तावित आदिबद्री बांध को लेकर एमओयू साइन (Adi Badri Dam MoU) करेंगे. कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बंजार विधानसभा से चुनाव है (Banjar Vidhan Sabha election) लड़ने का दावा किया है. इस पर स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल सरकार द्वारा नई खेल नीति (sports policy of Himachal ) को मंजूरी दिए जाने पर नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal) को देखते हुए सरकार ने शादियों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति अनिवार्य की है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

News of Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 20, 2022, 3:08 PM IST

Adi Badri Dam Himachal Pradesh: हरियाणा-हिमाचल के बीच आदिबद्री बांध को लेकर होगा एमओयू

21 जनवरी को पंचकूला में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा और हिमाचल सरकार के बीच प्रस्तावित आदिबद्री बांध को लेकर एमओयू साइन (Adi Badri Dam MoU) करेंगे. बता दें इस बांध के बनने से जल संरक्षण, सिंचाई, पेयजल के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. यह बात नाहन में मीडिया से रूबरू ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने (Sukhram Choudhary on AdiBadri Dam) कही.

कुल्लू बीजेपी में गुटबाजी! जिला अध्यक्ष के दावे पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी प्रतिक्रिया

कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बंजार विधानसभा से चुनाव है (Banjar Vidhan Sabha election) लड़ने का दावा किया है. इस पर स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक सुरेंद्र शौरी (Surendra Shourie on banjar election) ने कहा कि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है और पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करता है.

रोजगार से जुड़ी अहम बैठकों से दरकिनार किए जा रहे पंचायत प्रतिनिधि, किन्नौर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

जनजातीय जिला किन्नौर के पानवी में स्थित डीएलआई एवं तरांडा हाइड्रो प्रोजेक्ट (Hydro Project in Kinnaur) में स्थानीय लोगों के रोजगार मामले को लेकर प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट प्रबंधन समेत कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं को एक बैठक में बुलाया गया है. वहीं, इस बैठक को लेकर किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को इस बैठक में इसलिए शामिल किया गया है कि ताकि वह अपनी मनमानी कर सकें.

हिमाचल में शादी समारोह में खाना परोसने की अनुमति, इवेंट रजिस्टर पोर्टल पर आ रहे धड़ाधड़ आवेदन

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal) को देखते हुए सरकार ने शादियों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति अनिवार्य की है. जारी आदेश में कहा गया है कि भोजन परोसने वक्त डिस्पोजेबल कप और प्लेट का ही प्रयोग करना होगा. इसके अलावा आयोजकों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in hp) भी फॉलो करना होगा.

Sports Policy Of Himachal: रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार को घेरा, नई खेल नीति पर उठाए सवाल

हिमाचल सरकार द्वारा नई खेल नीति (sports policy of Himachal ) को मंजूरी दिए जाने पर नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा सरकार नई खेल नीति (Ramlal Thakur on sports policy) के नाम पर सभी को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.

ऊना में मौसम के बदले रुख ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कृषि वैज्ञानिक ने दी ये सलाह

ऊना जिले में धुंध, घने कोहरे व बारिश (weather update una) के कारण किसानों की समस्या बढ़ गई है. वर्तमान मौसम के हालातों के मद्देनजर वैज्ञानिकों ( hp agricultural scientists on potato crop) ने आलू की खेती करने वाले किसानों को परामर्श दिया है कि वह दिन में एक बार अपने खेतों का भ्रमण जरूर करें. आलू की फसल में आ रहे बदलाव को नोटिस करते हुए उसे वैज्ञानिकों के साथ साझा करते रहें.

नाहन नगर परिषद की कार्रवाई, 18 ठेकेदारों को थमाया नोटिस

नगर परिषद नाहन ने 18 ठेकेदारों को नोटिस (city council nahan issued notice) जारी किया है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर (sanjay tomar on epf issue) ने बताया कि 18 ठेकेदार हैं, जिनकी ईपीएफ की 7 लाख के करीब रिकवरी है. अगर ठेकेदार रिकवरी नहीं देते हैं, तो उनके पेंडिंग बिलों से यह पेमेंट काटी जाएगी.

DEAD BODY FOUND IN UNA: गोबिंद सागर झील से युवक शव बरामद, छानबीन जारी
गोबिंद सागर झील के लठियानी घाट पर बुधवार शाम पेश आये हादसे में बाइक समेत झील में जा गिरे युवक का शव (dead body found in una) वीरवार सुबह गोताखोर ने ढूंढ निकाला है. वीरवार को गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

मंडी जहरीली शराब मामला: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7, दो और लोगों ने तोड़ा दम

मंडी में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 7 तक (seven people died in mandi) पहुंच गई है. जहरीली शराब मामले (sit investigation liquor case mandi) की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. मामले की गंभीरता को देखते (mandi poisonous liquor case) हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपये राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है.

कोठीपुरा ने नम्होल क्रिकेट प्रीमियर लीग पर किया कब्जा, MLA रामलाल ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री और नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने नम्होल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है, जिससे उसे बचना चाहिए. युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद में अपना भविष्य बनाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:INS Ranvir explosion: युद्धपोत विस्फोट हादसे में सुरेंद्र ढटवालिया शहीद, बड़सर के सठवी गांव में शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details