हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल बस रूट बंद रखने का फैसला (hrtc buses closed in hamirpur) लिया है. किन्नौर जिले में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई सड़कें (Roads blocked due snowfall in kinnaur) अवरुद्ध हैं, जिन्हें लगातार पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम बहाल करने में जुटी हुई है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने से बिजली (power supply interrupted in hp) आपूर्ति ठप हो गई है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten NEWS OF HIMACHAL
फोटो.

By

Published : Jan 13, 2022, 3:03 PM IST

HRTC buses closed in hamirpur: वीकेंड पर हमीरपुर में एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल रूट रहेंगे बंद

शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल बस रूट बंद रखने का फैसला (hrtc buses closed in hamirpur) लिया है. हालांकि शुक्रवार को लोकल और लंबे रूट पर 120 के लगभग बसें चलेंगी. वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम ने लोगों से सफर के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील (HRTC buses closed in hp) की है.

BRO Restoring Roads In Kinnaur: चीन की सीमा से सटे इलाकों को जोड़ने वाले NH-5 को बहाल करने में जुटा बीआरओ

किन्नौर जिले में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई सड़कें (Roads blocked due snowfall in kinnaur) अवरुद्ध हैं, जिन्हें लगातार पीडब्ल्यूडी व नेशनल हाईवे की टीम बहाल करने में जुटी हुई है. वहीं, सड़कों पर हो रही फिसलन को रोकने के लिए सूखी मिट्टी व सूखी रेत डाली जा रही है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से (BRO restoring roads in Kinnaur) बचा जा सके.

Suicide In Paonta Sahib: पांवटा साहिब में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सतौन में एक युवक ने फंदा (suicide in paonta sahib) लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सतौन निवासी धनबीर सिंह(27 वर्ष), पुत्र जालम सिंह के रूप में हुई है. युवक अपने घर में फंदे से लटका मिला. कुछ समय पहले ही युवक की शादी हुई थी. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (dsp paonta sahib on suicide) ने मामले की पुष्टि की है.

चंबा में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, 200 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद...बिजली आपूर्ति ठप

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने से बिजली (power supply interrupted in hp) आपूर्ति ठप हो गई है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली बहाली का कार्य जोरों से चला हुआ है, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. डलहौजी सर्कल के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार (rajeev kunmar on power supply) ने बताया है कि बिजली को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. 200 के आसपास ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हैं.

नाहन में हिमाचल प्रवक्ता संघ की प्रेस वार्ता, उठाई ये मांग

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने जयराम सरकार (surendra pundir on jairam government) से पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ताओं को भी वेतन (new pay scale in himachal) जारी करने की मांग की है. उन्होंने यहां के प्रवक्ताओं को भी पंजाब की तरह न्यूनतम 47 हजार रुपये वेतन देने की गुहार लगाई है. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने पुरानी पेंशन (old pension scheme in hp) को बहाल करने की भी मांग रखी.

हिमाचल में ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, शाहपुर में खुलेगा स्कूल

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने सुंदरनगर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि (Ramlal Markandey on drone license) हिमाचल में ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य (drone license mandatory in Himachal) होगा. बिना लाइसेंस कोई भी प्रदेश में ड्रोन नहीं उड़ा पाएंगे. प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर में खुलने जा रहे ड्रोन स्कूल में बाकायदा इसका कोर्स भी करवाया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ेंगी पाबंदियां? जयराम कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 14 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है. जयराम कैबिनेट (jairam cabinet meeting) की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या और इस पर पाबंदियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (himachal health department on corona) एक प्रेजेंटेशन भी देगा. जिसके बाद कैबिनेट द्वारा प्रदेश में नई पाबंदियां लगाने पर भी फैसला हो सकता है.

Snowfall In Himachal: आफत की बर्फबारी! कुफरी में फंसे पर्यटकों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

शिमला पुलिस ने बुधवार देर रात कुफरी के समीप पश्चिमी बंगाल के 6 पर्यटकों को रेस्क्यू किया है. सभी पर्यटक बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन होने के कारण फंस (tourists stuck in shimla) गए थे और अपनी गाड़ी तक नहीं पहुंच पा रहे थे. शिमला पुलिस को सूचना मिली कि कुफरी चीनी बंगला के पास सड़क पर फिसलन होने के कारण कुछ लोग फंस गए हैं. जानकारी मिलने के बाद ढली पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को सुरक्षित निकाला.

Bridge On Amboya Danda Route: अंबोया-डांडा मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य पूरा, ग्रामीणों को राहत

पांवटा साहिब में अंबोया-डांडा मार्ग को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा हो (construction of bridge on amboya danda) गया है. पुल से वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली (bridge on amboya danda route) है. वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

Lohri Festival 2022: उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, जानें पर्व से जुड़ी मान्यताएं

आज लोहड़ी है. मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी का त्योहार ( Lohri Festival 2022) मुख्य रूप से सूर्य और अग्नि देव को समर्पित है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में नवीन फसलों को समर्पित करने का भी विधान है. ये एक तरह से प्रकृति की उपासना और आभार प्रकट करने का पर्व है, लोहड़ी खासकर हिमाचल प्रदेश (Lohri Festival celebrate in himachal), हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर का काला जीरा बदल रहा है किसानों की किस्मत, इसकी खूबी जानकर हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details