हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये हैं वैक्सीनेटेड लोगों में ओमीक्रोन के लक्षण, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल में वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में नए वर्ष से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार की रात एक बार फिर हिमपात (SNOWFALL IN SHIMLA) हुआ है. सुबह-सवेरे राजधानी पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप (Roads closed after Snowfall in Shimla) हो गई है.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Jan 10, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:39 PM IST

ये हैं वैक्सीनेटेड लोगों में ओमीक्रोन के लक्षण

देशभर में ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कम गंभीर माने जा रहे ओमीक्रोन और डेल्टा के लक्षणों में अंतर है. अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो के मुताबिक ज्यादातर मरीजों ने रूखा गला और गले में खराश की शिकायत की है, जिससे उन्हें निगलने में दर्द हो रहा था. यूके, दक्षिण अफ्रीका और नॉर्वे के डॉक्टरों ने भी गले में खराश या चुभन को ओमीक्रोन का लक्षण बताया है. वैक्सीन लगवा चुके लोगों में भी ये लक्षण दिख रहे हैं. उसके बाद नाक बंद, सूखी खांसी, शरीर और सिरदर्द की शिकायत की जा रही है.

SNOWFALL IN SHIMLA: शिमला में आधा फुट बर्फबारी, रिज पर बर्फ से खेलते नजर आए सैलानी

हिमाचल प्रदेश में नए वर्ष से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार की रात एक बार फिर हिमपात (SNOWFALL IN SHIMLA) हुआ है. सुबह-सवेरे राजधानी पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप (Roads closed after Snowfall in Shimla) हो गई है.

Police Recruitment in UNA: कोविड के खतरे के बीच पुलिस भर्ती को डीआईजी ने बताया खतरनाक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे (Police Recruitment in UNA) कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. पुलिस लाइन में डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी (dig north zone sumedha dwivedi) ने पुलिस अधिकारियों से मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की.

Doda Poppy Smuggling in Churu : दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 KG डोडा-पोस्त के साथ हिमाचल के युवक गिरफ्तार

कंटेनर में दवाइयों की आड़ में हो रही थी डोडा-पोस्त (Doda Poppy Smuggling In Churu) की तस्करी. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने 150 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त. आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR: बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर का संपर्क

किन्नौर में लगातार चार दिनों से बर्फबारी हो रही (HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR) है. बर्फबारी से अब कई क्षेत्र देश-दुनिया से कट चुके हैं. जहां एक ओर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं (Kinnaur facing troubles due to snowfall) वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप हो गई (Roads closed in Kinnaur after snowfall) है.

डलहौजी में बर्फबारी बनी आफत: हरियाणा से पहुंचे पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही जारी है. पर्यटन स्थल डलहौजी की बात करें तो यहां भी सैलानी बर्फ देखने की चाह (snowfall in dalhousie) लिये पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना (Trouble for tourists in Dalhousie) पड़ रहा है. हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. वहीं, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध भी हैं और कई जगह पर्यटक फसें हैं.

Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल में आफत की बर्फबारी, 855 सड़कें बाधित, 3722 ट्रांसफार्मर बंद

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के साथ-साथ (Snowfall in Himachal Pradesh) कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है. प्रदेश में सोमवार को 855 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ी है. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और लाहौल स्पीति में बंद हैं. इसके अलावा बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश में 3722 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

Covid 19 vaccine Precaution Dose: हिमाचल में आज से बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज

कोरोना महामारी और ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid omicron variant) से बचाव के लिए के लिए टीकाकरण तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से हिमाचल सहित पूरे देश में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (frontline workers corona vaccine) को तीसरा कोरोना टीका (covid vaccine Third dose) लगाया जा रहा है. इसके अलावा 60 वर्ष के अधिक उम्र के ऐसे लोग जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उन्हें भी कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक (third covid vaccine 60 years plus) लगाई जा रही है. हिमाचल में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. सरकार तीसरी कोविड-19 वैक्सीन को प्रीकॉशन डोज (covid 19 vaccine precaution dose) भी कह रही है.

कुल्लू में बर्फबारी बनी आफत, ऊपरी इलाकों में सड़कें बंद, बिजली गुल

कुल्लू जिला के निचले इलाकों में भी हिमपात हुआ है. जिससे निचले क्षेत्रों के किसान बागवानों को भी फसल बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं, जिला में हो रही भारी बर्फबारी से (heavy snowfall in Kullu) जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है. बर्फबारी के कारण कुछ जगह पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. ऐसे में विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू करें. इसके अलावा बिजली की व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है.

heavy snowfall in dalhousie: डलहौजी में गुरुद्वारा पर गिरी बर्फ से लदी देवदार की टहनियां, बाल-बाल बची जान

हिमाचल में पिछले दो दिनों से हो रहा हिमपात अब लोगों के लिए आफत बनता जा (snowfall in himachal) रहा है. हिमपात के कारण प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में डलहौजी के कैंट क्षेत्र के गुरुद्वारा (Gurdwara Sahib Singh Sabha Dalhousie) के लेंटर पर एक विशाल पेड़ के बड़ी-बड़ी टहनियां गिरने से नुकसान (Damage in Dalhousie due to snowfall) पहुंचा है.

Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 558 सड़कें अवरुद्ध

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के साथ-साथ (Snowfall in Himachal Pradesh) कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है. प्रदेश में रविवार को 558 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और लाहौल स्पीति में बंद हैं. इसके अलावा बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश में 1757 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री की प्रवासी हिमाचलियों से अपील, एक क्लिक पर आप भी जानें पूरी जानकारी

Last Updated : Jan 10, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details