हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल में भूकंप

हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण (Teenagers Vaccination in shimla) अभियान शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने 84 सेंटर (vaccination campaign in himachal) बनाये हैं. वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. अब वह भी सुरक्षित हो जाएंगे. कोरोना के इस संकट में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी उतनी पड़ी, क्योंकि संक्रमण न फैले इस लिए स्कूल बंद थे और पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन अब उनकी यह परेशानी वैक्सीनेशन के बाद दूर हो जाएगी. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

News himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Jan 3, 2022, 3:00 PM IST

Teenagers Vaccination in shimla: वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में दिखा उत्साह, हिमाचल में 3.5 लाख का होना है टीकाकरण

हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण (Teenagers Vaccination in shimla) अभियान शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने 84 सेंटर (vaccination campaign in himachal) बनाये हैं. वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. अब वह भी सुरक्षित हो जाएंगे. कोरोना के इस संकट में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी उतनी पड़ी, क्योंकि संक्रमण न फैले इस लिए स्कूल बंद थे और पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन अब उनकी यह परेशानी वैक्सीनेशन के बाद दूर हो जाएगी.

Fire incident in Sirmaur: राजगढ़ के शनाई कुन्नीसेर गांव में एक मकान में लगी आग, सामान जलकर राख

सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के शनाई कुन्नीसेर गांव में एक व्यक्ति के मकान में आग लग (Fire incident in Sirmaur) गई. आगजनी की इस घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. नायब तहसीलदार एसआर रघुवंशी द्वारा प्रभावित परिवार को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपए फौरी सहायता प्रदान की गई.

Vaccination in Solan: सोलन में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, पहले दिन जिला के 34 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) शुरू हो गया है. आज सोलन में भी जिले के करीब 34 केंद्रों पर 100-100 बच्चों को वैक्सीन लगाई (Vaccination in Solan) जा रही है. क्सीन लगाने आए बच्चों समेधा, प्रीति और काम्या का कहना था कि सरकार द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला काबिले तारीफ है. उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका वैक्सीनेशन हो गया है. इसे लेकर वे बहुत खुश हैं.

कुल्लू में किशोरों का टीकाकरण, डीसी ने किया अभियान का शुभारंभ

सोमवार को प्रदेशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही (Teenagers Vaccination in kullu) है. इसी के तहत जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में भी छात्रों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी (covid vaccination started in Kullu) गई. इस दौरान पहली डोज के लगाने के लिए पहुंचे किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी रुचि दिखाई दी.

हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल स्पीति और किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. लाहौल स्पीति और किन्नौर में रात 12 बजे से लेकर 2.30 बजे के बीच में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in lahaul spiti) किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Teenagers Vaccination Campaign: सीएम जयराम ने बाल स्कूल मंडी में वैक्सीनेशन कैंपेन का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाल स्कूल मंडी से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 15 से 18 साल के (Teenagers vaccination campaign in Bal school Mandi) किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह प्रदेश वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में पहले भी टॉप पर रहा है उसी तरह किशोरों के वैक्सीनेशन टारगेट को भी हिमाचल जल्द पूरा करेगा. वहीं, सीएम जयराम ने ओमीक्रोन को लेकर भी चिंता जाहिर की. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोई पाबंदियां नहीं लगेंगी.

TEENAGERS VACCINATION IN UNA: डीसी व सीएमओ की अगुवाई में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण अभियान

ऊना में किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान शुरुआत हो गया (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) है. सोमवार सुबह डीसी राघव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधिवत इस ड्राइव का शुभारंभ (DC una on teenagers vaccination) किया. वैक्सीनेशन के इस अभियान में निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी स्कूलों के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के छात्र छात्राओं को कवर किया जाएगा. इसके साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के इस आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीनेट करने का फैसला लिया गया है.

Road accident in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित 3 घायल

पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन यहां से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को शहर में दो अलग-अलग मामले (Road accident in Paonta Sahib) सामने आए हैं. पहले मामले में यूपी निवासी एक कामगार ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया. वहीं, दूसरा मामला पांवटा साहिब के कॉलेज मार्ग भास्कर कॉलोनी के (accident in Bhaskar Colony Paonta Sahib) समीप पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अन्य बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. दोनों ही मामलों की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है.

नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक डॉ. राजीव बिंदल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सोमवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और भवन निर्माण कार्य का जायजा (Bindal inspected Medical College nahan) लिया. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाहन मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा संयंत्र उपलब्ध (Rajeev Bindal visit Medical college Nahan) होंगे, तो वहीं रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी हासिल होंगी.

Teenagers Vaccination in Kinnaur: कड़कड़ाती ठंड के बीच किन्नौर में शुरू हुआ किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान

रिकांगपिओ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 15-18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान कोविड वैक्सीन लगाने (GSSS RECKONGPEO Vaccination Center) आए किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी रूचि दिखाई दी. बता दें कि 4 जनवरी को जिले के सभी स्वास्थ्य खण्डों रिकांगपिओ, निचार, पूह व सांगला में स्कूलों या साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Weather update of himachal: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details