हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM - हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल

शनिवार को रिज मैदान पर पर्यटक मस्ती करते नजर आए. रिज पर फ‍िर से पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो गई. हालांकि पुलिस व खुफ‍ियां एजेंसियां धमकी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस की ओर से हर संदिग्‍ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. रिज व माल के चप्पे चप्पे पर पुलिस खाकी व सादे लिवास में मौजूद हैं और हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. Stampede In Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी भवन में देर रात भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी घटना (jairam on vaishno devi stampede) पर दुख जताया है. पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM

By

Published : Jan 1, 2022, 2:59 PM IST

Shimla Bomb Threat: शिमला में हालत सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक

शनिवार को रिज मैदान पर पर्यटक मस्ती करते नजर आए. रिज पर फ‍िर से पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो गई. हालांकि पुलिस व खुफ‍ियां एजेंसियां धमकी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस की ओर से हर संदिग्‍ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. रिज व माल के चप्पे चप्पे पर पुलिस खाकी व सादे लिवास में मौजूद हैं और हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. यही नहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही (Shimla terror attack case) है.

Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी में हुए हादसे पर सीएम जयराम ने जताया दुख

Stampede In Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी भवन में देर रात भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी घटना (jairam on vaishno devi stampede) पर दुख जताया है. जानकारी के अनुसार 15 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

Shaktipeeth Of Himachal Pradesh: नव वर्ष पर मां नैना देवी के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी

नव वर्ष पर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (shaktipeeth of himachal pradesh ) में हजारों की संख्या में श्रद्धालु (Crowd of devotees in Naina Devi) पहुंचे. नए साल पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का हुजूम माता श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ (devotees in naina devi temple) पड़ा.

LEOPARD CAUGHT IN SHIMLA: शिमला में वन विभाग की टीम को मिली सफलता, पकड़ा गया तेंदुआ

राजधानी शिमला में वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता (leopard caught in shimla) हासिल की है. बता दें कि शिमला शहर में कुछ दिन पूर्व ही डाउन डेल और कनलोग में तेंदुए ने बच्चों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि वन विभाग द्वारा तेंदुए को पड़कने के लिए पिंजरे तो लगाए गए हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए (leopard terror in himachal) देखे जा रहे हैं.

Martyr Captain Mridul Sharma: शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, आंतकियों से लोहा लेते हुए पाई थी शहादत

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा (martyr captain mridul sharma) के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि (tribute meeting in hamirpur) अर्पित की गई. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (advocate rohit sharma on martyr) ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए.

New Year 2022: राज्यपाल आर्लेकर और CM जयराम ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal governor wishes happy new year)और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नववर्ष-2022 की शुभकामनाएं (Himachal CM wishes happy new year)दी. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा. उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक बुराइयां समाप्त करने और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आकर सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया.

Weather Update Of Himachal Pradesh: हिमाचल में और बढ़ेगी ठंड, आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (Himachal Weather Update) बदलने वाला है. प्रदेश में आज बारिश (rain in hp) और बर्फबारी (snowfall in himachal) होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शिमला, कुफरी और मनाली समेत कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

पर्यटकों से खचाखच भरे रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में खाली कराया रिज मैदान

नए साल का जश्‍न मनाने (New Year celebration in Shimla) के लिए राजधानी शिमला के रिज पर पहुंची हजारों सैलानियों की भीड़ (tourist gathered in shimla) को शाम साढ़े सात बजे के करीब पुलिस ने अचानक हटाना शुरू कर दिया (Police vacated Ridge ground) और रिज और शेरे पंजाब तक माल रोड को अचानक खाली करवा दिया. जिसके बाद सैलानियों व स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा रिज मैदान को बम से उड़ाने की योजना है. इसके बाद शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी.

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग

प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है. भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) के रूप में शुभ कर्ण सिंह की तैनाती की गई है. वहीं, सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं.

Junior Office Assistant in Himachal Case: हिमाचल हाईकोर्ट ने दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों की भर्तियों को लेकर दायर याचिकाओं का निपटारा करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को आदेश दिए हैं कि वह पोस्ट कोड 556 के विज्ञापन के तहत घोषित सभी पदों को (Junior Office Assistant case in Himachal) पोस्ट कोड 447 के तहत की गई भर्तियों के अनुसार करे व मेरिट लिस्ट पुनः तैयार करे. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन (HP High court on JOA recruitment) वैद्य की खंडपीठ ने पोस्ट कोड 817 में शामिल किए गए पोस्ट कोड 556 के बचे हुए पदों हटाने के आदेश भी दिए.

ये भी पढ़ें:Shimla Bomb Threat: शिमला में हालत सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details