हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP State Core Group meeting) में उपचुनावों में हार को लेकर मंथन हुआ. हार के क्या कारण रहे, इस बारे में गहनता से चर्चा हुई. मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक मुहिम शुरू की है. वहीं, पुलिस ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07(kalaamb paonta sahib national highway-07) पर सुखचैनपुर के समीप एक गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered) की है. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 25, 2021, 3:02 PM IST

BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP State Core Group meeting) में उपचुनावों में हार को लेकर मंथन हुआ. हार के क्या कारण रहे, इस बारे में गहनता से चर्चा हुई. हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP incharge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि जो कमियां इन उपचुनावों में रह गई, उन्हें दूर किया जाएगा. प्रदेश भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों (2022 Assembly Elections) में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी.

देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

देश के प्रथम मतदाता(country's first voter) मास्टर श्याम सरण नेगी (Master Shyam Saran Negi) एक दम स्वस्थ हैं. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत वीरवार को शिमला से मोबाइल वैन (mobile van) शुरू की गई, जिसे शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आउटसोर्स कर्मियों पर फैसला ले सकती है सरकार, सीएम जयराम ने मांगा ब्यौरा

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स(outsource) आधार पर सेवाएं देने वाले कर्मियों के लिए राहत की खबर की संभावना है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों की जानकारी मांगी(Outsourced personnel information sought) गई है. इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन (constitution of cabinet sub committee)भी किया गया.

सिरमौर में फिर नशा तस्करी का खुलासा, स्मैक सहित 1 गिरफ्तार

पुलिस ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07(kalaamb paonta sahib national highway-07) पर सुखचैनपुर के समीप एक गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered) की है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है. पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने मामले की पुष्टि की है.

परवाणू बिल्डिंग हादसा: तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी

परवाणू बिल्डिंग हादसे (Parwanoo building incident) के तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. इलेक्ट्रीशियन नरेश को खोजने के लिए कैमरों की मदद ली जा रही है. प्रशासन का कहना है कि अगर कैमरे से भी नरेश को खोजा नहीं जा सका तो डॉग स्कॉट (dog scott) भी मदद ली जाएगी.

ROAD ACCIDENT: रैला में सड़क से नीचे लुढ़की जीप, चालक की मौत...3 घायल

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे (Road accidents in HP) हो रहे हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू (District Kullu) का है. जहां सैंज घाटी के सिंउड-रैला सड़क (Siund-Raila Road of Sainj Valley) पर एक जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क से 60 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत (jeep driver dies in road accident) हो गई.

Paonta Sahib: पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ी महिलाएं, तेजधार हथियार से हमला

जिला सिरमौर (sirmour) के गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना में किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.


रोहतांग दर्रा बन्द का असर, 24 घंटे में 5113 वाहनों ने आर-पार की अटल टनल

बुधवार सुबह 8 बजे से वीरवार सुबह 8 बजे तक 5113 वाहनों ने अटल टनल(atal tunnel) को आर-पार किया और लाहौल की बर्फीली वादियों(snowy plains of lahaul) को भी निहारा. अटल टनल(atal tunnel बंद होने के बाद अब सैलानियों के लिए लाहौल घाटी का कोकसर स्नो प्वाइंट(koksar snow point) बन गया है. रोजाना हजारों पर्यटकों की आवाजाही(tourist movement) से लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लग गए हैं और स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी इससे मजबूत हो रही है.

SOLAN : फांसी लगाकर युवक ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

सोलन में एक युवक ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था.

ये भी पढे़ं:लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी में गिरा ग्लेशियर, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details