हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीच सड़क पर कैब चालक को युवती मारने लगी थप्पड़, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - himachal latest news

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. पढ़ें, 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 3:32 PM IST

स्कूटी सवार युवती, बीच सड़क पर कैब चालक को मारने लगी थप्पड़

नई दिल्लीः राजधानी में शाम के समय एक स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को कई थप्पड़ जड़ दिए. स्कूटी सवार एक युवती को आगे आगे चल रही कार के कारण का रास्ता नहीं मिल रहा था. गुस्से में आकर महिला ने स्कूटी खड़ी कर कैब चालक की पिटाई करने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि महिला कैब चालक के पक्ष में आए लोगों से भी उलझ गयी थी. स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को चार से पांच थप्पड़ मारे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटेल नगर इलाके का बताया जा रहा है.

मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम किया है.

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: CM जयराम ठाकुर समेत इन मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है. उन्हीं में से एक महान पुरुष लाला लाजपत राय है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

खाकी की मदद! सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police ) ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित (honored) किया. जिन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए खाकी की बड़ी मदद कर प्रशंसनीय उदाहरण पेश किए हैं. सिरमौर जिला पुलिस ने एक गौरवमयी समारोह में नाहन निवासी युवती तनवी नरूला को लंबे अरसे से अपनों से दूर एक झारखंड की महिला को पुलिस की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया तो वहीं, एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रदीप (Retired Police Officer Pradeep) सेवानिवृत्ति के बाद भी खाकी का कदम-कदम पर सहयोग कर रहे हैं. लिहाजा इन दोनों नागरिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

आधा अधूरा फोरलेन जान पर भारी! नौलखा में डिवाइडर से टकराई कार, 2 घायल

Car accident near Naulakha: मंगलवार रात करीब 11 बजे किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाईवे पर मंडी जिले के नौलखा के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक दिल्ली नंबर की कार सीधा सड़क के साथ लगते डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हिमाचल प्रदेश: आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, बर्फबारी की भी संभावना

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल प्रदेश में मौसम 17 नवंबर तक साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आगामी दिनों में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मृत्यु दर में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने सभी उपायुक्त, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों (medical college principals) से चर्चा की है. सीएम ने कहा कि हिमाचल में मंदिरों और शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को तोड़ने की जो धमकी मिली है और कांगड़ा में बहुत अधिक मंदिर हैं, ऐसे में यहां की सुरक्षा एंजेसियों को सजग रहने को कहा गया है.

SIRMAUR: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में कैदियों के बनाए गए उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले (International Renuka Fair) में आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन (Model Central Jail Nahan)के कैदियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों (products) की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोग यहां आकर खरीददारी तो कर रहे हैं बल्कि कैदियों के प्रयासों की भी सराहना कर रहे हैं.

विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

सवर्ण संगठनों (savarna organization) की यात्रा सोलन से सराहां सिरमौर की ओर रवाना हो गई है. इस दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने उनकी बात पर चिंतन किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाज का कोई वर्ग उनकी इस यात्रा का विरोध कर रहा है तो भले ही कर ले क्योंकि उनकी ये पदयात्रा रुकने वाली नहीं है.

हिम तेंदुए के लिए खतरा बन रहे हैं फेरल डॉग, सर्वे में हुआ खुलासा

फेरल डॉग (feral dog) जंगली कुत्तों और आवारा कुत्तों के बीच की ही प्रजाति (species) है. जब आवारा कुत्ते जंगली जानवरों के भोजन पर निर्भर हो जाते है और जंगलों में ही अपने आवास बना देते है तो उन्हें फेरल डॉग (feral dog) कहा जाता है. लाहौल स्पीति और पांगी घाटी में हिम तेंदुए के लिए फेरल डॉग (feral dog) खतरा बनते जा रहा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश: IPS अधिकारी का कीमती पेन गुम, तलाश में भेजे पुलिस जवानों ने खंगाल डाला पूरा बाजार

Kullu Women IPS Officer Pen missing case: कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अस्पताल रोड के साथ बाजार में रविवार को शाम के समय खरीदारी करने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी का कीमती पेन गुम हो गया. महिला अफसर जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई हैं. यहां पर महिला आईपीएस अधिकारी का महंगा पेन गुम हो गया. इसे ढूंढने के लिए पुलिस के जवान लगा दिए गए. हालांकि, पेन का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारी का गुम हुआ पेन चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें :कंगना रा महात्मा गांधी पर निशाणा, केहा: दूजा गाल आगे करने ते आजादी नी 'भीख' मिलां ई

Last Updated : Nov 17, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details