हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - मंडी संसदीय सीट

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने भी आज लोकसभा चुनाव में 18वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है. एक ओर जहां प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर लोगों में जोश और उत्साह है तो वहीं रामपुर में चार बूथों पर कुछ स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है.

top news
top news

By

Published : Oct 30, 2021, 3:01 PM IST

KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने भी आज लोकसभा चुनाव में 18वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है और अब तक सभी चुनावों में 33 मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है. जिला प्रशासन ने शनिवार को मास्टर श्याम सरन नेगी का पारम्परिक तौर तरीके से भव्य स्वागत किया और उनको मतदान केंद्र तक वाद्य यंत्रों से रेड कार्पेट पर स्वागत कर पहुंचाया गया.

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बूथों पर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह

एक ओर जहां प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर लोगों में जोश और उत्साह है तो वहीं रामपुर में चार बूथों पर कुछ स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. दरअसल लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है. आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं.

CM जयराम ठाकुर ने अपने परिवार समेत किया मतदान, लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने- अपने क्षेत्र में मतदान के लिए जरुर जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें. वहीं, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. हालांकि उनके पिता पंडित सुखराम और उनका बेटा आश्रय शर्मा वोट डालने नहीं पहुंच पाए.

हिमाचल की जनता को पसंद है सरकारी मिठाई, दीवाली और भाई दूज पर मिल्कफेड बेचेगा 500 क्विंटल स्वीट्स

हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड इस साल दिवाली पर विभिन्न तरह की मिठाईयां बनाने जा रहा है. मिल्कफेड विभाग 500 क्विंटल मिठाई बनाएगा जो कि पिछले साल के मुकाबले 100 क्विंटल ज्यादा है. इस बार मिठाइयों में बर्फी, गुलाब-जामुन, लड्डू, क्रीमी बर्फी, पंजीरी और अन्य विशेष मिठाइयां बनाई जाएंगी.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने किया मतदान, दिया ये संदेश

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी मनाली विधानसभा के तहत आने वाले अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के विकास में वोट का अहम स्थान है. ऐसे में देश व राष्ट्र की तरक्की के लिए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने अपने वोट का प्रयोग जरूर करें. इसी कड़ी में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में सुबह के समय वोट प्रतिशत कम है, लेकिन गांवों में लोग सुबह ही वोट करने के लिए निकल रहे हैं. वहीं, मलाणा में आगजनी के बाद भी लोगों में वोट करने का जज्बा है.

बरोहा में हाई वोल्टेज के कारण जले लाखों के उपकरण, प्रभावितों ने उठाई ये मांग

जिला मुख्यालय से सटे बरोहा में हाई वोल्टेज के कारण कई घरों में उपकरण जलने से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों ने बिजली बोर्ड और प्रशासन से इस मामले में मुआवजा देने की मांग उठाई है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके.

सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन का सफर 100 साल से अधिक का हो गया है. वर्तमान में प्रदेश में औसतन प्रति हेक्टेयर 18 से 25 मीट्रिक टन सेब पैदा हो रहा है. ऐसे में अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश के बागवान जल्द ही प्रति हेक्टेयर उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ने की स्थिति में आ जाएंगे.

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन

हिमाचल की आबादी करीब 70 लाख है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 9 लाख के करीब बेरोजगार युवा हैं. हिमाचल में बेरोजगारी का आलम यह है कि पुलिस विभाग में 1334 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो 8,27,712 युवा बेरोजगार हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 1,77,404 बेरोजगार कांगड़ा जिला में हैं. इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 5,028 पंजीकृत हैं.

धन का प्रलोभन और डरा धमकाकर बीजेपी वोट लेने की कर रही कोशिश, बूथ कैप्चरिंग की आशंका: कुलदीप राठौर

उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. 30 नवंबर को हिमाचल में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कहीं शराब दी जा रही है, कहीं धन दिया जा रहा है, तो कहीं डरा धमकाकर कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है.

मंडी संसदीय सीट: दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव प्रचार के दौरान गायब रहे जनता के मुद्दे

हिमाचल में उपचुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन मंडी लोकसभा सीट का उपचुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. 2022 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. कुल मिलाकर मौजूदा स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री पर सबसे अधिक दबाव मंडी लोकसभी सीट को लेकर है. यह मंडी में पार्टी की अस्मिता और मुख्यमंत्री के सियासी कौशल की भी परीक्षा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री का मेन फोकस मंडी लोकसभा सीट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details