चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह
मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर.
चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहा है काम: हर्षवर्धन चौहान
हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने चुनाव आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि चुनाव आयोग कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.
लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद मौसम साफ, सड़कों को बहाल करने का काम शुरू
सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. सुबह होते ही लाहौल-स्पीति घाटी की सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते मनाली से केलांग के बीच सड़क को हालांकि बहाल कर दिया गया है लेकिन अभी इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही को प्रशासन ने अनुमति दे दी है.
शिमला में सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर 'कांपी' धरती, 2.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता
शिमला में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. इससे पहले 15 जुलाई को शिमला में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही थी.
हिमाचल प्रदेश पर 'भारी' बारिश और बर्फबारी, मनाली-लेह NH समेत 67 सड़कें बंद, 1161 करोड़ का नुकसान
बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश से हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण किन्नौर में तीन पर्यटकों की ठंड लगने से मौत हो गई है. अकेले लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 56, कुल्लू में 1, और चंबा में 7 मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी आधा फुट के करीब बर्फ की परत जमी है. लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन तौर पर रोक लगा दी है.