हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सिर्फ कारगिल हीरो के नाम से प्रचारित किया जा रहा है, जबकि धरातल पर उनकी कोई पकड़ नहीं हैं. हिमाचल में उपचुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 24, 2021, 3:02 PM IST

कौल सिंह का बड़ा बयान, कहा: ब्रिगेडियर को उनकी ही पंचायत में न हरा सका तो छोड़ दूंगा राजनीति

कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सिर्फ कारगिल हीरो के नाम से प्रचारित किया जा रहा है, जबकि धरातल पर उनकी कोई पकड़ नहीं हैं. कौल सिंह ठाकुर ने पूरे मंडी जिला से भी कांग्रेस को बढ़त का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो उनकी गृह पंचायत है, वहां से कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिलाई जाएगी और ब्रिगेडियर को उनके ही घर पर मात दी जाएगी.

मंडी के 'महाभारत' में मीम बना हथियार, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर विक्रमादित्य का जयराम पर चुटीला हमला

हिमाचल में उपचुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिले में पर्यटक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. वहीं, पूरे प्रदेश में 25 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

मंडी के 'महाभारत' में मीम बना हथियार, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर विक्रमादित्य का जयराम पर चुटीला हमला

हिमाचल में उपचुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्रवाद की राजनीति के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं: सुक्खू

सुंदरनगर में रविवार को सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले चुनावों में डबल इंजन सरकार को सत्ता में लाने का लोगों से भाजपा ने आह्वान किया था, ताकि विकास को नई गति मिल सके, लेकिन प्रदेश सरकार को सत्ता में चार वर्ष होने को हैं कि इस डबल इंजन सरकार ने ऐसा क्या किया है जिसके लिए उसे सराहा जाए.

BJP कार्यकर्ताओं में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो स्व. रामस्वरूप शर्मा के परिवार के साथ खड़े हों: विक्रमादित्य

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की मौत पर फिर सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के बजाए न्याय दिलवाने के लिए उनके परिवार के साथ खड़े रहने की नसीहत दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि 'क्या भाजपा को इस लोकसभा उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार है'?

ITBP के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को रिकांगपिओ पहुंचाया

ITBP के जवान 15 हजार फीट की ऊंचाई से 17 किलोमीटर पैदल चलकर दो ट्रेकर्स की डेड बॉडी को लेकर हिमाचल प्रदेश के लामखागा से नीचे पहुंचे. डेड बॉडी को नीचे लाने के बाद रिकांगपिओ ले जाकर जिला प्रसाशन के हवाले कर दिया गया.

हिमाचल में फिर बारिश और बर्फबारी मचा सकती है तबाही, लाहौल घाटी में टूरिस्टों की एंट्री पर बैन

हिमाचल प्रदेश के लोगों को बारिश और बर्फबारी से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. वहीं, बर्फबारी के खतरे के बीच लाहौल स्पीति प्रशासन में घाटी में पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

हिमाचल में पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार, पिछले 6 महीनों में शिमला पहुंच चुके हैं 32 लाख सैलानी

हिमाचल में पिछले डेढ़ सालों तक कोरोना की मार झेल चुका पर्यटन कारोबार अब दोबारा पटरी पर लौटने लगा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं और वीकेंड पर सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से गुलजार हो रहे हैं. राजधानी शिमला में वीकेंड पर 80 से 90 फीसदी होटलों में ऑक्यूपेंसी हो रही है. बीते 6 महीनों में करीब 32 लाख सैलानी शिमला आ चुके हैं.

हिमाचल के नेताओं को सीएम जयराम की नसीहत, जुबान पर रखें संयम

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उपचुनावों में दोनों राजनीतिक दलों को बयानबाजी में संयम बरतने की सलाह दी है. सीएम ने बल्ह के पैड़ी में आयोजित जनसभा के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि चुनाव के समय पार्टियों के नेताओं को बयानों को लेकर संयम रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details