हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - चंबा-होली मार्ग पर गिरी चट्टानें

लाहौल स्पीति में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. पदमश्री डॉ. ओमेश भारती की सलाह पर अमल हो तो कोविड टीकाकरण में क्रांतिकारी लाभ की संभावना है. पढ़े दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Aug 13, 2021, 3:00 PM IST

लाहौल के नाल्डा गांव में भूस्खलन, चंद्रभागा नदी का रुका बहाव...गांव खाली करने का आदेश

लाहौल स्पीति में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग नौ बजे के समय पहाड़ी टूटने की आवाज पूरे पटन घाटी में सुनाई दी. पहाड़ी से मलबा लगातार गिरता जा रहा है. नदी का बहाव रुकने से जुंडा से जोबरंग की ओर नदी किनारे की जमीन पानी मे डूबने लगी है. वहीं, जसरथ गांव के लोग अधिक खतरे में हैं. ग्रामीणों को नदी किनारे से हटकर ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने को कह दिया गया है.

Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या पहुंची 16, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. तीसरे दिन रेस्क्यू के दौरान 2 और डेड बॉडी मिली है. तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चंबा-होली मार्ग पर गिरी चट्टानें, 16 घंटे से यातायात ठप, कई वाहन फंसे

चंबा-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के पास गुरूवार रात चट्टानें गिर गई. जिससे मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. जिसके चलते होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं.

हिमाचल और उत्तराखंड में क्यों तेजी से दरक रहे पहाड़? वैज्ञानिकों ने बताई वजह

हिमालयी क्षेत्रों में पहाड़ दरकने (लैंडस्लाइड) की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जो भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. आखिर हिमाचल और उत्तराखंड में इतनी तेजी से पहाड़ क्यों दरक रहे हैं? क्या है इसके पीछे की वजह इसी पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट....

पदमश्री डॉ. ओमेश की सलाह: इंट्राडर्मल तकनीक से लगे कोविड वैक्सीन तो ढाई गुणा बढ़ेगी टीकाकरण की रफ्तार

पदमश्री डॉ. ओमेश भारती की सलाह पर अमल हो तो कोविड टीकाकरण में क्रांतिकारी लाभ की संभावना है. डॉ. भारती की सलाह है कि कोविड वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर लगाने की बजाय इंट्राडर्मल लगाना चाहिए. डॉ. भारती का कहना है कि इसका ट्रायल किया जाए तो देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ेगी, कॉस्ट भी कम होगी और वैक्सीन की कमी से टीकाकरण भी प्रभावित नहीं होगा.

HPU और शूलिनी यूनिवर्सिटी के बीच MoU हस्ताक्षरित, विद्यार्थियों को मिलेगा बड़ा फायदा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और शूलिनी यूनिवर्सिटी के बीच आज महत्वपूर्ण एमओयू ( HPU and Shoolini University) पर हस्ताक्षर हुए. इस एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध और शैक्षणिक प्रक्रिया का आदान-प्रदान होगा. इससे दोनों ही संस्थानों के अध्यापकों और विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा. एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों में साझा सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप करने पर भी सहमति जताई है.

लाहौल स्पीति: जुंडा गांव के 4 घर पानी में डूबे, किसानों की जमीन को भी नुकसान

लाहौल स्पीति के जुंडा गांव के सामने पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया है. वहीं, चंद्रभागा नदी के पानी के कारण गांव के चार घर पानी में डूब गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है. नदी का पानी रुकने से सबसे अधिक खतरा जुंडा व जसरथ को हुआ है. पानी रुकने से जुंडा के किसानों की जमीन भी पानी में डूब गई हैं.

रिकांगपिओ में अव्यव्थाओं का बोलबाला, लेकिन प्रशासन को नहीं पड़ता कोई फर्क

जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ 90 के दशक के बाद देश प्रदेश में लोगों की जुबान पर आया और रिकांगपिओ बाजार में 90 के दशक के बाद विकसित होने लगा. इससे पूर्व यह एक छोटा सा कस्बा था जहां केवल आठ से दस छोटी दुकानें होती थी, लेकिन आज रिकांगपिओ बाजार का क्षेत्र काफी बड़ा हो चुका है और जिला के सभी बड़े कार्यालय भी यहां मौजूद हैं. बाजार बड़ा हुआ तो समस्याएं भी बढ़ी और आज हाल ऐसे हैं कि यहां अव्यव्थाओं का अंबार है.

रात में चैन की नींद सो रहे थे लोग, कमरे में घुस गया तेंदुआ....जानिए फिर क्या हुआ

करसोग के वंगाश में देर रात जब कुछ लोग कमरे में सो रहे थे और कुछ लोग सोने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच रिहायशी इलाके में एक कमरे में तेंदुआ घुस गया. जैसे ही घर के सदस्यों ने तेंदुए को कमरे के अंदर जाते हुए देखा तो उन्होंने कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद से रात भर गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

तिरंगा स्मारक पर NSUI द्वारा सौंपा गया झंडा नहीं लगाया जा सकता: डीसी हमीरपुर

हमीरपुर जिला के बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में स्थित तिरंगा स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज नजर आने की उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही है. एनएसयूआई के पदाधिकारियों की चेतावनी के बावजूद जिला प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा है. प्रशासन का तर्क है कि जो राष्ट्रीय ध्वज छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा सौंपा गया है उसे इतनी ऊंचाई पर तिरंगा स्मारक में नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए विशेष तरह के तिरंगे की जरूरत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details