हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 pm - हिमाचल में बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे बंद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में अपने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना जन्मदिन मनाया. मुख्यमंत्री 56 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. हिमाचल में बर्फबारी से तीन एनएच समेत कुल 322 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तर से बंद हो गई हैं. पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Jan 6, 2021, 2:59 PM IST

HAPPY BIRTHDAY: 56 साल के हुए सीएम जयराम, काटा 56 किलो का लड्डू से बना केक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में अपने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना जन्मदिन मनाया. मुख्यमंत्री 56 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने 56 किलो का केक काटा. लड्डुओं से बने इस केक को भव्य तरीके से सजाया गया था.

पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा ने दी सीएम जयराम को बधाई

आज हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन है वे 56 साल के हो गए हैं. इस मौके पर आम कार्यकर्ता से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं तक उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

पौंग डैम में 2700 पहुंची मृतक पक्षियों की संख्या

पौंग बांध में मंगलवार को 336 और विदेशी परिंदे मृत मिले हैं. अब तक बांध क्षेत्र में 2700 से अधिक परिंदों की मौत हो चुकी है. बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा विभाग की टीम के साथ आज पौंग बांध का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगी.

बर्फबारी से हिमाचल में 3-NH सहित 322 सड़कें बंद, PWD को करोड़ों का नुकसान

हिमाचल में बर्फबारी से तीन एनएच समेत कुल 322 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तर से बंद हो गई हैं. एनएच शिमला-रामपुर, ठियोग-रोहड़ू, चम्बा भरमौर और सैंज-लूहरी बर्फबारी से बंद हो गया है.

सालों बाद भी चांगर वार्ड के लोग गंदगी झेलने को मजबूर, MC से मिला तो सिर्फ आश्वासन

सुंदरनगर के वार्ड नबर 10 चांगर में स्थित नाले का दशकों बाद भी चैनेलाइजेशन (तटीकरण) नहीं हो पाया है.वार्ड पार्षद बीबीएमबी और नगर परिषद के साथ वरिष्ठ नेताओं से लोगों की मजबूरियों को देखते हुए समस्या का समाधान करने की कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन वर्षों बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. गर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि इसके लिए करीब 60 से 70 लाख रुपये के भारी बजट की आवश्यकता है.

हिमाचल में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई, मणिकर्ण व कसोल में 2 जगह रेड

महाराष्ट्र से आई एंटी टेररिस्ट स्क्वायड की टीम ने कुल्लू के मणिकर्ण व कसोल में नशे के कारोबार में शमिल 2 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे में कुल्लू के रहने वाले 2 लोगों से 34 किलोग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था और इसी मामले की जांच अब एटीएस द्वारा की जा रही है.

VIRAL VIDEO: सार्वजनिक शौचालय को बना दिया सब्जी स्टोर

सरवरी में बने सार्वजनिक शौचालय में सब्जी कारोबारियों द्वारा सब्जी रखने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की एक टीम मौके मामले की जांच के लिए मौके पर भेजी गई है. स्थानीय कारोबारी द्वारा बनाए गए इस वीडियो के बाद अब लोगों ने ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की जिला प्रशासन से मांग की है.

सोलन के कसौली में मिली मृत मुर्गियां, क्षेत्र में फैली सनसनी

सोलन के कसौली में कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर चक्की मोड़ पर 100 से अधिक मरे हुए मुर्गें पाए गए हैं. सूचना का पता चलते ही प्रशासन ने पुलिस व वेटेनरी विभाग को हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए है.

हाईकोर्ट ने गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में सोलन डीसी-एसपी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट ने बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट यूनियनों द्वारा कथित तौर पर गुंडा टैक्स वसूलने व मनमानी करने के आरोपों से जुड़े मामलों में जिलाधीश सोलन व एसपी बीबीएन को 23 फरवरी तक ताजा स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बनाया आइसोलेशन वार्ड

बर्ड फ्लू को लेकर बिलासपुर जिला में डीसी रोहित जम्वाल ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड मे बर्ड फ्लू की दवाईयां भी रख ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details