हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - jairam cabinet meeting

कोरोना संकट के बीच आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक. होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कांगड़ा जिला में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Dec 23, 2020, 2:59 PM IST

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, कई बड़े फैसले होने की उम्मीद

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. पंचायत चुनाव को लेकर एसओपी जारी होने के बाद आज हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं.

रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सीएम से की मुलाकात

शिमला में पर्यटन सीजन को देखते हुए नाईट कर्फ्यू हटाने और रविवार को ढाबा रेस्टोरेंट खुला रखने को लेकर होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्रिसमस और नए साल पर काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल आते है, लेकिन नाईट कर्फ्यू होने के चलते पर्यटक यहां नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लेने का आश्वासन दिया है.

COVID-19: नेरचौक में रिटायर्ड DIG आरएस नेगी सहित दो की कोरोना से मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है. वहीं, संक्रमण से मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रिटायर्ड आईपीएस आरएस नेगी और एक 72 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई.

नशे में धुत्त शख्स ने बच्ची को गोद में लेकर खुद को लगाई आग, वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी छोटी सी बच्ची को गोद में उठाकर खुद को आग लगा ली. उक्त शख्स टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने व्यक्ति पर आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

हमीरपुर के टौणी देवी में ट्राली पलटने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल

हमीरपुर के टौणी देवी क्षेत्र में उहल जंदडू रोड पर सुराह के पास सुबह 9 बजे के करीब दर्दनाक हादसा पेश आया है. जानकारी के मुताबिक ट्राली पलटने से इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब 12 लोग घायल हो गए.

किन्नौर: महिला कॉन्स्टेबल हत्या मामले में हो रहे नए खुलासे, पति के थे अवैध संबंध

महिला पुलिस कॉन्स्टेबल रेखा की हत्या मामला गहराता जा रहा है. महिला की मौत के बाद मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं. पहले महिला को चालक की ओर से सुसाइड प्वाइंट से धक्का देकर देने की बात सामने आई थी, लेकिन अब महिला के भाई लालचंद ने मामले में महिला कॉन्स्टेबल रेखा के पति विनीत व देवर पर भी शक जाहिर किया है, हालांकि मामले में पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटव आई है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आगामी दिनों में चंडीगढ़ अपने निजी कार्य के लिए जाना है, जहां उन्हें कोविड रिपोर्ट की आवश्यकता है. इसी के चलते उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था.

पंचायत चुनाव: दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में पहली बार होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश में शीत मरुस्थल के नाम से विख्यात स्पीति घाटी में जनवरी में चुनाव करवाना प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. समुद्रतल से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पहली बार पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा.

पहाड़ में दरारें आने से डर के साये सफर कर रहे राहगीर, सरकार से लगाई ये गुहार

कुल्लू के उपमंडल आनी में ओवरी ढांक में दरारें आने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीर डर के साये सफर करने को मजबूर हैं. वहीं, सरकार लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को हमेशा कोई अनहोनी का खतरा बना रहता है.

नगर परिषद सुजानपुर के कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल

सुजानपुर के 9 वार्ड के प्रत्याशियों का कांग्रेस ने ऐलान कर दिया हैं. हमीरपुर में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि सुजानपुर नगर परिषद के 9 वार्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details