हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @3 pm - पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी

हिमाचल में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि पंचायत चुनावों में सीधे तौर पर हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी मैदान में प्रत्याशी नहीं उतारेगी. देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी हाल ही में 103 साल के हुए हैं और वे पंचायत चुनाव-2020 में मतदान करने को तैयार हैं. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Dec 22, 2020, 3:05 PM IST

शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, पहाड़ों से मैदानों तक ठंड का कहर

हिमाचल में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. दोपहर को धूप खिल रही है वहीं, सुबह शाम ठंड बरकार है. सुबह-शाम सर्दी का सितम लोगों को सता रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं.

पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी

हिमाचल प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, इसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है. हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि पंचायत चुनावों में सीधे तौर पर हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी मैदान में प्रत्याशी नहीं उतारेगी लेकिन ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले लोगों को समर्थन दिया जाएगा.

पहले फेसबुक पर यारी, फिर लालच पड़ा भारी...ठगों ने महिला को लगाई 25 लाख की चपत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में साइबर ठगों ने महिला को 25 लाख की चपत लगा दी. दरअसल महिला की सोशल मीडिया पर एक शख्स से दोस्ती हुई थी जिसके बाद उस शख्स ने महिला को गिफ्ट पार्सल भेजने की बात कही. महिला को इसके बाद कभी फीस तो कभी इनकम टैक्स के नाम पर फोन आए और एक निश्चित रकम जमा करवाने को कहा गया. महिला को बताया गया था कि पार्सल में सोने के गहने और 80 हजार पाउंड हैं.

आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी 103 उम्र में मतदान को फिर तैयार

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी हाल ही में 103 साल के हुए हैं और वे पंचायत चुनाव-2020 में मतदान करने को तैयार हैं. भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी ने 25 अक्टूबर 1952 में पहली बार मतदान करने के बाद आज तक कोई भी चुनाव मिस नहीं किया है.

पंचायत चुनाव: यहां माइनस 20 डिग्री में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में प्रशासन की ओर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्पीति घाटी में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. स्वास्थ्य खंड अधिकारी चंडी डॉ. उदय ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट करने के लिए स्पेशल तौर पर एक टीम कुठाड़ पैलेस भेजी गई थी. हालांकि, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य है, लेकिन एहतियातन यह परीक्षण किया गया है.

शिमला में 310 ग्राम अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

शिमला में पेट्रोलिंग के दौरान 310 ग्राम अफीम के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिना बिल आभूषण ले जा रहे दो कारोबारियों को टैक्स एक्साइज टीम ने पकड़ा

ऊना में बिना बिल के सोने के आभूषण ले जा रहे दो कारोबारियों को राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है. दोनों से विभाग ने बिल न दिखाने पर 31,870 रुपये जुर्माना वसूला.

बिलासपुर AIIMS में जल्द शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, 50 डॉक्टरों ने किया ज्वाइन

बिलासपुर के जिला के कोठीपुरा स्थित एम्स में जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी. इसके लिए सरकार की ओर से पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है. सरकार की ओर से एम्स में नए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. यहां पर अन्य स्टाफ नर्सेज की भर्ती एम्स दिल्ली के माध्यम से होगी, जिसके लिए एम्स दिल्ली की ओर से भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

हमीरपुर में बिजली कट के कारण दोपहर तक सरकारी एवं निजी संस्थानों में कामकाज रहा प्रभावित

हमीरपुर में बिजली कट के चलते सरकारी दफ्तर में कामकाज प्रभावित हो रहा है. स्थानीय निवासी सुशील शर्मा का कहना है कि वह नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में एनओसी लेने पहुंचे थे, लेकिन यहां पर बिजली कट के वजह से पहले से ही काम प्रभावित था. कई लोग काम करवाने के लिए इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details