हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM

बटसेरी हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय ने दुख जताया है. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप(earthquake in chamba) के झटके महसूस किए गए हैं. आईजीएमसी के समीप दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Jul 27, 2021, 1:05 PM IST

Batseri Landslide: हरियाणा के राज्यापल बंडारू दत्तात्रेय ने जताया दुख

बटसेरी हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय ने दुख जताया है. बंडारू दत्तात्रेय फिलहाल हरियाणा के राज्यपाल हैं. किन्नौर के बटसेरी गांव में रविवार को लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं.

हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप(earthquake in chamba) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल(richter scale) पर भूकंप(earthquake) की तीव्रता 2.6 मापी गई है. मंगलवार सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है.

शिमला: IGMC के पास गिरा दो मंजिला भवन, लाखों का नुकसान

सोमवार देर रात आईजीएमसी के समीप दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि ये भवन काफी पुराना था और इसे असुरक्षित घोषित किया गया था. भवन को खाली करवाया गया था, लेकिन अंदर सामान रखा हुआ था.

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने पट्टा कलर गांव से दो युवकों को 40.38 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हिमाचल में 3 दिन हो सकती है भारी बारिश, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल में आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तूफान चलने और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. खास कर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पर्यटकों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह भी दी है.

उप चुनावों से पहले कांग्रेस ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, चार्जशीट बनाने के लिए बनाई संसदीय कमेटी

उप चुनावों को लेकर कांग्रस ने प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी है. हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) की स्वीकृति के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चैयरमेन हर्षवर्धन चौहान की संस्तुति (recommendation) पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता, समन्वयक, प्रवक्ता और मीडिया पेनीलिस्ट नियुक्ति कर दिए हैं.

साहसिक पर्यटन कारोबारियों को मिला शिक्षा मंत्री का आश्वासन, कहा- उच्च स्तरीय बैठक में होगा समस्या का निवारण

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उच्च स्तरीय बैठक में इसका निवारण भी किया जाएगा. ताकि पहाड़ में स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी इसका कोई विपरीत असर ना हो.

प्रदेश में चार महीने बाद खुले कोचिंग संस्थान, कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा विशेष ध्यान

हिमाचल प्रदेश में करीब 4 महीने के अंतराल के बाद कोचिंग संस्थान खुले गए हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला में कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) खुलने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है. विद्यार्थियों का कहना है कि इससे पहले घर पर ही पढ़ाई करनी पड़ रही थी. इस वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था.

हिमाचल: सोशल मीडिया में ट्रैफिक जाम का वायरल वीडियो 'फेक'

प्रदेश सरकार ने भ्रामक सूचनाओं से बचने का आग्रह किया है. सरकारी प्रवक्ता में अनुसार सोशल मीडिया में फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल में लंबा जाम दिखाया जा रहा है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम के संबंध में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में राज्य से बाहर निकल रहे हैं.

GSI की टीम 3 दिन तक छितकुल में करेगी स्टडी, किन्नौर में लैंडस्लाइड की घटनाएं रोकने पर बनेगी रणनीति

किन्नौर में हुए हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके बाद अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तीन सदस्यों की टीम छितकुल में अध्ययन करेगी. इसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार आवश्यक कमद उठाएगी ताकि भविष्य में किन्नौर में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details