हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 11AM

वटा साहिब के बेहराल (Behral of Paonta Sahib) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में पक कर तैयार गेहूं की खड़ी फसल में भयंकर आग लग (wheat crop caught fire in Paonta Sahib) गई.वहीं, कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह शुक्रवार को उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार करसोग में जनसभा को संबोधित करेंगी.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 11AM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Apr 21, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 11:44 AM IST

Paonta Sahib: बेहराल में 300 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल जलकर राख:पांवटा साहिब के बेहराल (Behral of Paonta Sahib) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में पक कर तैयार गेहूं की खड़ी फसल में भयंकर आग लग (wheat crop caught fire in Paonta Sahib) गई. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि किसानों की करीब 300 बीघा भूमि में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

प्रतिभा सिंह का करसोग दौरा शुक्रवार को, जनसभा को करेंगी संबोधित:मंडी लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद सांसद प्रतिभा सिंह शुक्रवार को पहली बार करसोग दौरे पर (Pratibha Singh visit to Karsog on Friday)आएंगी. सांसद का कार्यक्रम फाइनल होने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. प्रतिभा सिंह सुबह 10.30 बजे करसोग पहुंचेगी और पुराना बाजार स्थित राम लीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी.

समय पर वेतन न मिलने से भड़के HRTC कर्मचारी:हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं जारी किए जाने पर परिवहन मजदूर संघ के नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है. बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर क्षेत्र वर्कशॉप में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित परिवहन मजदूर संघ का अधिवेशन आयोजित (Himachal Transport trade union meeting in Una) किया गया. बैठक के दौरान परिवहन मजदूर संघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं इसके साथ-साथ परिवहन कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विचार मंथन किया गया.

अब हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी चार साल बाद पे बैंड और ग्रेड पे का मिलेगा लाभ:हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबलों (Police constables in Himachal) को बड़ी राहत देते हुए क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक कॉन्स्टेबलों को प्रवेश स्तर पर 5910-20200 रुपये का पे बैंड और 1900 रुपये के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा.

हिमाचल पुलिस से मिल रही ईडी को मदद, संगठित अपराधों के 25 मामलों में एक्शन:हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय (Himachal Pradesh Police Headquarters) में सक्रिय एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सेल संगठित अपराधों से जुड़े मामलों की जानकारी ईडी के साथ साझा कर रही है. ईडी ने तीन मामलों में 194 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की. हिमाचल पुलिस ने नारकोटिक्स, खनन व शराब माफियाओं से जुड़े मामलों की जांच के तथ्य ईडी के साथ शेयर किए हैं.

हिमाचल की धरती-हिमाचल का पर्यावरण, फिर भी देवभूमि की जनता महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर:सीमेंट कंपनियां हिमाचल की धरती और पर्यावरण के बीच मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन हिमाचल के लोग महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले चार माह में सीमेंट के दाम दो बार बढ़ाये जा चुके हैं. सीमेंट कंपनियों ने प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं. जयराम सरकार के सत्तासीन होते समय 2017 में हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था. तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम (Cement price hike in Himachal ) बढ़ चुके हैं.

कुल्लू: स्थानीय लोगों पर हाइड्रो प्रोजेक्ट के कर्मचारियों से मारपीट का आरोप, निवेशक ने सरकार से मांगी सुरक्षा:कुल्लू जिले में एक एनआरआई ने स्थानीय लोगों पर प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट का आरोप (NRI investor accuses locals of assaulting in kullu ) लगाया है. एनआरआई गोपाल सूद ने कहा कि स्थानीय लोगों के डर से प्रोजेक्ट में लगे मजदूर (Hydro project employees assaulted in kullu) भी भाग गए हैं. उन्होंने कुल्लू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

हाइकोर्ट का हिमाचल सरकार को आदेश, दो माह में अडानी समूह को लौटाएं 280 करोड़:हिमाचल हाईकोई ने प्रदेश सरकार को निर्देश (Himachal High Court orders the state government) देते हुए कहा है कि अडानी समूह को जंगी थोपन प्रोजेक्ट की अग्रिम प्रीमियम राशि अदा करें. 7 दिसंबर, 2017 के पत्राचार को रद्द करते हुए, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने कहा कि, 'एक बार मंत्रिपरिषद ने 4 सितंबर, 2015 को, प्रशासनिक विभाग द्वारा तैयार किए गए विस्तृत कैबिनेट नोट पर ध्यान देने के बाद, स्वयं की राशि वापस करने का निर्णय लिया था

अम्ब में छात्रा की हत्या मामले में दैनिक आधार पर सुनवाई के लिए न्यायालय में याचिका दायर करने के निर्देश:ऊना के अम्ब में हुई 15 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या की छानबीन (murder case of girl in Amb) के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने इस प्रकरण की जांच पूरी कर ली है. हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की मुख्यमंत्री ने 18 अप्रैल, 2022 को समीक्षा के उपरांत गृह व पुलिस विभाग को एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट/चालान फाइल करने के निर्देश दिए थे.

लाहौल से दिल्ली बस सेवा शुरू, बीडीसी अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी:लाहौल स्पीति के जिस्पा से बुधवार को दिल्ली के लिए निगम की वोल्वो बस रवाना हो गई (DELHI TO LAHAUL BUS SERVICE STARTED) है. बस के रवाना होने पर ग्रामीणों ने उत्सव भी मनाया. बीडीसी अध्यक्ष ने इस बस को हरी झंडी दिखाई और लामाओं की मौजूदगी में बस की रवानगी पर मंत्रोच्चारण भी किया गया. ऐसे में अब देश की राजधानी दिल्ली से निगम की बस के माध्यम से पर्यटक लाहौल जिस्पा पहुंच सकेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details