हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद करीब 3 बजे कैबिनेट की बैठक (Himachal Cabinet Meeting Today) होगी. जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा में टीजीटी के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) के लिए चुना गया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 5, 2022, 10:57 AM IST

Himachal Cabinet Meeting Today: एरियर-राइडर, पे-रिवीजन रूल्स में संशोधन पर फैसला संभव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद करीब 3 बजे कैबिनेट की बैठक (Himachal Cabinet Meeting Today) होगी. इस बैठक में पे-रिवीजन रूल्स में संशोधन पर फैसला हो सकता है.

हिमाचल के इस शिक्षक ने 90 हजार विद्यार्थियों की सुधारी लिखावट, National Teacher Award से होंगे सम्मानित

Teachers Day 2022: जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा में टीजीटी के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) के लिए चुना गया है. वीरेंद्र पढ़ाने के साथ विद्यार्थियों की लिखावट सुधारने का काम भी कर रहे हैं. चार वर्ष में 90 हजार विद्यार्थियों की लिखावट सुधार चुके हैं.

6 सितंबर को बिलासपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

केंद्रीय खेल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 6 सितंबर को नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Anurag Singh Thakur on Bilaspur Tour) आ रहे हैं. इस दौरान उनके कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

Suresh Bhardwaj on Education Policy: शिक्षा नीति पर आजादी के बाद से जितना कार्य होना चाहिए था वो नहीं हुआ

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा नीति पर जितना कार्य आजादी के बाद से होना चाहिए था वो नहीं हुआ. अब 2021 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से (Suresh Bhardwaj on Education Policy) हटकर भारतीय शिक्षा नीति पर काम किया जा रहा है. भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई थी. उसी के अनुसार प्रदेश सरकार आवश्यकता अनुसार स्कूल और कॉलेज खोल रही है.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव कमेटी की बैठक आज, दिल्ली में होगी टिकट के आवेदनों पर चर्चा

विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस में टिकट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इनकी छंटनी का काम दिल्ली में होगा. आज दिल्ली में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक होगी (Himachal Congress State Election Committee meeting). इस बैठक में टिकट के आवेदनों पर चर्चा होगी और सूची तैयार की जाएगी.

हिमाचल में आज येलो अलर्ट, कल भी जारी रहेगा बारिश का दौर

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल में आज बरसात को लेकर मौसम विभाग शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कल यानि 6 सितंबर को भी (Himachal weather update) बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

161 जवानों ने 42 दिन की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ली देश सेवा की शपथ, GTC सुबाथू में हुआ समारोह

सुबाथू के GTC में 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद रविवार को 161 जवानों ने देशसेवा की शपथ (Passing out parade in Gtc subathu) ली. सेना के जवानों का यह अंतिम बैच था. इसके बाद अब यहां अग्निवीरों का ही प्रशिक्षण होगा. इस दौरान जवानों की एक टुकड़ी ने अपने शारीरिक फिटनेस का परिचय भी दिया.

HP Assembly Election: करसोग विधानसभा क्षेत्र से किशोरी लाल होंगे CPIM के उम्मीदवार

करसोग विधानसभा क्षेत्र से किशोरी लाल सीपीआईएम के उम्मीदवार होंगे. सेंट्रल चुनाव कमेटी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नाम (Kishori Lal CPIM candidate from Karsog) घोषित कर दिया है. अब से पहले सीपीआईएम ने वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार दिया था. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

छत्तीसगढ़ के CM हिमाचल की जनता को गारंटी देने से पहले अपने राज्य की मांगों को करें पूरा: सुरजीत ठाकुर

Aam Aadmi Party Himachal : आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा दी गई दस गारंटियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम हिमाचल आकर जनता को गारंटी दे रहे हैं लेकिन पहले वह अपने राज्य में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दें. वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने जयराम सरकार पर भी खूब हल्ला बोला.

भाजपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर चलाई योजनाएं: इंदु गोस्वामी

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने धर्मशाला में (Indu Goswami Press conference in Dharamshala) केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं और कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 80 की उम्र पर पेंशन दी जाती थी. आज जयराम सरकार में पहली बार महिलाओं को 60 की उम्र से बिना आय सीमा पेंशन दी जा रही है. सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि पहली बार हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार को लेकर प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वावलंबन योजना शुरू की. इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष रियायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details